बिहार : गया में नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, घर को भी बम से उड़ाया
गया, 14 नवंबर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शीर्ष कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े सहित 26 नक्सलियों के एनकाउंटर के एक दिन बाद ही बिहार के गया में नक्सलियों ने तांडव मचाया और एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर उन्हें फांसी पर लटका दिया। नक्सलियों ने इसके बाद घर को भी बम से उड़ा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली डुमरिया के मोनबार जंगल में रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर घुसे और उनके दो बेटों और दो बहुओं को मारकर फंदे से टांग दिया। मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं।
नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर लिखा – ले लिया गया बदला
इतना ही, इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पर्चा चिपकाते हुए लिखा, ‘इसी परिवार के लोगो ने षडयंत्र के तहत चार नक्सलियों को पूर्व में जहर खिलाकर मरवा दिया था। वो एनकाउंटर में नहीं मारे गए थे। अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला ले लिया गया है।’
डुमरिया में बीते दिनों हुई थी 4 नक्सलियों की हत्या
गौरतलब है बीते दिनों डुमरिया में ही सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई भुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर और तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे। यह काररवाई आधाकारिक सूत्रों से मिली जानकारी पर हुई थी। तब दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई थी।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उस समय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के लिए इस परिवार को ही जिम्मेदार मान लिया था। नक्सलियों को शंका थी कि इस परिवार से ही नक्सलियों के बारे में जानकारी दी गई थी। इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच बांकी है।
पूरे इलाके में सर्च अभियान में जुटी पुलिस
इस बीच एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि नक्सलियों ने यह कायराना हरकत चुनाव में दबिश दिखाने के लिए की है। हत्या उसी जगह हुई है, जहां चार नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे। पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान कर रही है।