1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के मन में बसते हैं : पीएम मोदी
सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के मन में बसते हैं : पीएम मोदी

सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के मन में बसते हैं : पीएम मोदी

0
Social Share

अहमदाबाद, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

जी-20 और कॉप-26 शिखर सम्मेलनों में भागीदारी के लिए इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे के बीच पीएम मोदी ने रविवार को केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है.

सशक्त और समावेशी भारत चाहते थे सरदार पटेल
पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि भारत सशक्त हो, समावेशी भी हो, संवेदनशील हो और सतर्क भी हो, विनम्र हो, विकसित भी हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निबटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा है।

अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आजादी के इस अमृतकाल में होने वाला है। आजादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का है। ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है।

पीएम मोदी ने कहा, आजादी का यह अमृत काल विकास की गति का है अद्भुत और सिद्धि को हासिल करने का है। यह सरदार साहब के भारत के नवनिर्माण का है। सरदार साहब हमारे देश को एक शरीर के रूप में देखते थे। एक जीवंत इकाई के रूप में देखते थे, इसलिए उनकी एक भारत का मतलब यह भी था, जिसमें हर किसी के लिए एक समान अवसर हो, एक समान सपने देखने का अधिकार हो।

उन्होंने कहा, ‘आज से कई दशक पहले उस दौर में भी उनके आंदोलनों की ताकत यह होती थी कि उसमें महिला-पुरुष हर वर्ग, हर पंथ की सामूहिक उर्जा लगती थी। इसलिए आज जब हम एक भारत की बात करते हैं तो उस एक भारत का स्वरूप क्या होना चाहिए। उसे एक भारत का स्वरूप होना चाहिए।

एकता परेड में अमित शाह हुए शामिल

गौरतलब है कि केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

इस बार पीएम मोदी के रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल हुए। उन्होंने परेड की सलामी ली और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।

एकता परेड में देश की सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के जरिए परेड हुई। इसके साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरे अन्य बल भी इस परेड में शामिल हुए। इस अवसर पर कलाकारों ने देशभक्ति के रंग में संजोई गईं प्रस्तुतियां भी दीं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code