यूपी सरकार की सख्ती : भारत पर पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर चलेगा देशद्रोह का केस
लखनऊ, 27 अक्टूबर। यूएई में जारी टी20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान गत रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्ती बरती है।
राज्य के भिन्न जिलों से 7 लोग गिरफ्तार
इस मामले में राज्य की पुलिस ने अलग-अलग जिलों में अब तक सात लोगों को नामजद कर उन्हें गिरफ्तार किया है। उन सभी के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि आगरा में तीन, बरेली में तीन और लखनऊ में एक शख्स को पुलिस ने नामजद किया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का कथित तौर पर जश्न मनाया।
उदयपुर में एक शिक्षिका गिरफ्तार, स्कूल से भी बर्खास्त
उधर, राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने वाली एक शिक्षिका नफीसा अटारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नफीसा ने मैच के बाद अपने ह्वाट्सएप पर स्टेटस लगाया था कि हम जीत गए। नफीसा के पाक की जीत पर इस तरह खुशी जताने के बाद उनके स्कूल ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
गौरतलब है कि रविवार को दुबई में टी20 विश्व कप के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से धराशायी कर दिया था। टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली हार थी। इसके पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान से सभी पांच मैच जीते थे। यही नहीं भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पहली बार 10 विकेट की अपमानजनक हार झेलनी पड़ी।