जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन दो गैर-कश्मीरियों की हत्या की, एक घायल
श्रीनगर,17 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर में सेना के सफाई अभियान से बौखलाए आतंकवादी गैर-कश्मीरियों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी इन दहशतगर्दों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी। हमले में एक श्रमिक घायल हो गया।
आतंकियों ने घर में घुसकर इन गैर-कश्मीरी कामगारों की हत्या की। मृतकों की पहचान बिहार निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। घायल हुए शख्स का नाम चुनचुन देव है। शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था जबकि पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद की हत्या की गई थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी कुलगाम में हुए हमले की पुष्टि की है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकवादी घटना में दो गैर-स्थानीय मारे गए और एक घायल हो गया। पुलिस और एसएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।’
घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस और सेना के जवानों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। सेना और स्थानीय पुलिस अज्ञात आतंकियों की खोजबीन में जुट गई है। ज्ञातव्य है कि इस माह की शुरुआत से ही आतंकियों ने केंद्रशासित प्रदेश में आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। इसमें यूपी, बिहार समेत कश्मीरी पंडित की भी हत्या की गई।