नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। त्यौहारी सीजन के दौरान महंगाई के मोर्चे पर जन सामान्य को बड़ी राहत की खबर मिली, जब अगस्त के मुकाबले सितम्बर महीने में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) भारी गिरावट के बीच पांच फीसदी से नीचे 4.45 फीसदी पर आ गई है। अगस्त में यह 5.3 फीसदी थी। अप्रैल 2021 के बाद पांच माह में यह सबसे कम खुदरा महंगाई दर है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जारी किए ताजा आंकड़े
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में यह गिरावट देखने को मिली है। खाद्य महंगाई (Food Inflation) दर सितम्बर में घटकर 0.68 फीसदी रह गई जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 3.11 फीसदी था।
एनएसओ की ओर से जारी आंकड़ों का विस्तृत आंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
आरबीआई के दायरे में खुदरा महंगाई दर
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी ताजा मौद्रिक नीति समीक्षा में मौजूदा कारोबारी वर्ष के लिए अपना मुद्रास्फीति अनुमान 5.3 फीसदी कर दिया है। पहले यह 5.7 फीसदी था। इस बार महंगाई दर आरबीआई के टारगेट के दायरे में ही है। अब इन नए आंकड़ों से रिजर्व बैंक को बड़ी राहत मिलेगी।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में भी सुधार
खुदरा महंगाई दर के अलावा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) भी अगस्त में बढ़कर 11.9 फीसदी हो गया। यह जुलाई में 11.5 फीसदी था। अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन बढ़कर 9.7 फीसदी रहा। खनन उत्पादन 23.6 फीसदी और ऊर्जा उत्पादन में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अगस्त 2020 में आईआईपी में 7.1 फीसदी का संकुचन दर्ज किया गया था।
