टी20 विश्व कप : टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका के लिए बीसीसीआई से कोई फीस नहीं लेंगे धोनी
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसी माह यूएई और ओमान में प्रस्तावित टी20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के मेंटर का दायित्व निभाने के एवज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई फीस नहीं लेंगे। बोर्ड सचिव जय शाह ने मंगलवार को खुद इस आशय की जानकारी दी।
बोर्ड सचिव जय शाह ने एमएसडी को कहा शुक्रिया
जय शाह ने बताया कि टी20 विश्व कप में मेंटर की भूमिका निभाने के लिए एमएस धोनी कोई फीस नहीं लेंगे। शाह ने एमएसडी की इस सहृदयता के लिए बीसीसीआई की ओर से उन्हें धन्यवाद भी दिया।
गौरतलब है कि भारतीय बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा के वक्त ही यह भी कहा था कि धोनी इस चैम्पियनशिप के लिए टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़ेंगे। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा की सलाह के बाद यह फैसला किया गया था।
भारत पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगा
यह पहली बार है, जब धोनी टीम के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे। 17 अक्टूबर से शुरू हो रही लगभग एक माह लंबी चैंपियनशिप में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को चिर प्रतिस्पर्धी पाकिस्तान के खिलाफ होना है।
इसमें कोई शक नहीं ‘कैप्टन कूल’ के नाम से लोकप्रिय धोनी के टीम इंडिया के साथ जुड़ने से खिलाड़ियों का मनोबल और ऊंचा होगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री और धोनी के निर्देशन में टीम इंडिया बेशक, अपने कप्तान विराट कोहली को यादगार विदाई देना चाहेगी, जो पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस विश्व कप के बाद वह टी20 प्रारूप से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। वैसे भी भारतीय टीम ने वर्ष 2007 के बाद कोई टी20 विश्व कप नहीं जीता है।
हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर संदेह
इस बीच टीम इंडिया के हरफनमौला हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के 14वें सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से एक भी गेंद नहीं फेंकी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए अब 15 अक्टूबर तक का समय है।
यदि हार्दिक बतौर ऑलराउंडर पूरी तरह फिट नहीं होते तो उनके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इस रेस में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षित खिलाड़ी के तौर पर टी20 टीम में चुना गया था।
चयनित टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्नर कुमार व मोहम्मद शमी।