पोरबंदर, 29 सितम्बर। पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने गुजरात तट से दूर अन्तर्राष्ट्रीय जल सीमा के निकट से चार भारतीय नौकाओं और इन पर सवार 24 मछुआरों को पकड़ लिया है। गुजरात मरीन फिशरीज कोआपरेटिव के अध्यक्ष मनीष लोढारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान के इक्स्क्लूसिव एकोनोमिक जोन के निकट गश्त कर रहे पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी के जहाज पीएमएसएस ‘सबकत’ ने दो दिन पहले गुजरात की इन चार नौकाओं को पकड़ा था। कल शाम इन्हें कराची ले जाया गया। इनकी नौकाओं की पहचान धरती (5 सवार), जानबाई (7 सवार), देवदाई (5 सवार) और राधे कृष्णा (7 सवार) के रूप में की गयी है।
गौरतलब है कि मछली पकड़ते समय दोनो देशों के मछुआरे जाने अनजाने एक दूसरे की जल सीमा में चले जाते हैं। अभी हाल में 14 सितंबर को भारतीय तटरक्षक दल ने एक पाकिस्तानी नौका और इस पर सवार चालक दल के 12 सदस्यों को पकड़ा था। हाल में जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पाकिस्तान के क़ब्ज़े में अभी गुजरात की 1100 से अधिक नौकायें और 500 से अधिक मछुआरे हैं।