सर्वे : प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को भी पछाड़ा
नई दिल्ली, 5 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। एक अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस कम्पनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में यह दावा किया गया है। सर्वे की अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ा है।
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग 70%
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के गत दो सितम्बर को अपडेट किए गए सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग 70% है। उनके बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरे और इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे नंबर पर रहे।
हाल के दो महीनों के आंकड़ों को देखें तो पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है। कम्पनी के जून, 2021 के सर्वे में उनकी रेटिंग 66 फीसदी थी। इस सर्वे में जर्मनी की चांसलर एंजला मर्कल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो आदि के नाम भी शामिल हैं।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/dQsNxouZWb
Modi: 70%
López Obrador: 64%
Draghi: 63%
Merkel: 52%
Biden: 48%
Morrison: 48%
Trudeau: 45%
Johnson: 41%
Bolsonaro: 39%
Moon: 38%
Sánchez: 35%
Macron: 34%
Suga: 25%*Updated 9/2/21 pic.twitter.com/oMhOH3GLqY
— Morning Consult (@MorningConsult) September 4, 2021
डिसएप्रूवल रेटिंग भी 25 फीसदी तक गिरी
यहीं नहीं बल्कि पीएम मोदी की डिसएप्रूवल (अस्वीकृति) रेटिंग भी लगभग 25 प्रतिशत तक गिरी है, जो संबंधित सूची में सबसे कम है। मॉर्निंग कंसल्ट का ग्राफ दर्शाता है कि पीएम मोदी की यह रेटिंग मई, 2021 में अपने चरम (84%) पर पहुंच गई थी।
ध्यान देने वाली बात है कि उस वक्त ऑक्सीजन संकट के बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के सामने कठिन परिस्थियां पैदा कर दी थीं। मौजूदा समय में जब महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच भी देश में कोविड की स्थिति में सुधार होता नजर आ रहा है, तब पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग में कमी आई है।
गौरतलब है कि ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ एक से तीन फीसदी के बीच जुड़ाव-घटाव की गुंजाइश के साथ किसी दिए गए देश में सभी वयस्कों के सात दिवसीय सक्रिय औसत के आधार पर एप्रूवल और डिसएप्रूवल रेटिंग की गणना करता है। भारत से जुड़े डेटा के लिए लगभग 2,126 वयस्कों के ऑनलाइन इंटरव्यू का नमूना लिया गया था।