बॉलीवुड : मशहूर अदाकारा रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स केस में ED के सामने पेश, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली, 3 सितम्बर। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली मशहूर अदकारा रकुल प्रीत सिंह आज सुबह हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर नजर आईं है। रकुल प्रीत सिंह को जांच एजेंसी ने ड्रग्स मामले में तलब किया था। रकुल को पहले 6 सितंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, रकुल ने अपनी पूछताछ को टालने का अनुरोध किया, जिसके बाद ईडी ने उन्हें 3 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था। ये जानकारी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
ईडी ने रकुल प्रीत सिंह समित अभिनेता राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, नवदीप सहित टॉलीवुड की 12 सेलेब्स को तलब किया है। बता दें, ये मामला चार साल पुराना है, जो एक मादक पदार्थ का मामला है और सभी हस्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी और खपत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया गया है। इससे पहले भी अभिनेत्री चार्मी कौर से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की थी और कथित तौर पर 2015 और 2017 के बीच उनके खातों में वित्तीय लेनदेन के बारे में भी पूछताछ की गई थी।
उस समय अभिनेत्री से बशीरबाग में ईडी कार्यालय में आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद टीओआई से बात करते हुए, चार्मी ने कहा, ‘ईडी ने जो भी दस्तावेज मांगे, मैंने उन्हें जमा कर दिया। मेरी तरफ से मैं उनके साथ पूरा सहयोग कर रही हूं। मैं जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करना जारी रखूंगी और कानून जो कुछ भी चाहता है उसे देने के लिए तैयार रहूंगी। मैं आगे कुछ नहीं बोल सकती क्योंकि कानून मुझे इसकी इजाजत नहीं देता’।