कोरोना से लड़ाई : देश में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकारण, 24 घंटे में 80 लाख ने ली वैक्सीन
नई दिल्ली, 26 अगस्त। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से किए जा रहे प्रयासों के तहत देशभर में अब तक लगभग 60.39 करोड़ लोगों को कोरोनारोधी टीके की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 222 दिनों से जारी टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को ही अकेले 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार की शाम हुई मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।
- 100 फीसदी कोरोना योद्धाओं को दी जा चुकी है पहली डोज
मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक 99 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों, 100 फीसदी अग्रिम कोरोना योद्धाओं और 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की 50 फीसदी आबादी को टीके की पहली डोज दी गई है जबकि 83 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों, 79 फीसदी अग्रिम कोराना योद्धाओं और 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग की 15 फीसदी आबादी को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। अब तक देशभर में 46.69 करोड़ लोगों को पहली डोज एवं 13.70 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की अब तक 58.76 करोड़ से अधिक डोज दी गई हैं। इसके अलावा 1.03 करोड़ अतिरिक्त डोज भेजे जाने की भी तैयारी है।
- अब तक 51.31 करोड़ लोगों की जांच
दूसरी तरफ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर) की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार बुधवार को 17.87 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही 25 अगस्त तक देश में 51.31 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 80,40,407
222 दिनों में कुल टीकाकरण : 60,38,46,475
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 17,87,283
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 51,31,29,378.