दिल्ली : हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 13 अगस्त। दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को प्रस्तावित स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले बड़ी साजिश नाकाम करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इस क्रम में पुलिस की स्पेशल सेल ने 55 अत्याधुनिक हथियार, 55 पिस्टल और लगभग 50 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले में तीन आरोपितों – हाथरस से राजवीर धीरज, फिरोजाबाद से विनोद और दिल्ली से धर्मेंद्र भरतल को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आरोपित दिल्ली में किसी गैंगस्टर को हथियारों की आपूर्ति करने वाले थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वो अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाए और समय रहते गिरफ्तार कर लिए गए। ज्ञातव्य है कि 15 अगस्त की वजह से राजधानी में पुलिस हाई अलर्ट पर है और हर संवेदनशील इलाके में पुलिस बल की काफी संख्या में तैनाती है।
ट्रैफिक पुलिस से निर्गत पास युक्त वाहन ही लाल किला की ओर जा सकेंगे
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 15 अगस्त के दिन लाल किले के आसपास सिर्फ वे ही गाड़ियां जा पाएंगी, जिन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किया गया पास लगा होगा। पुलिस ने दो तरह के पास जारी किए हैं – एक तिकोना और एक चौकोर। तिकोने पास वाली गाड़ियों को लाल किला परिसर के अंदर जाने की इजाजत होगी जबकि चौकोर पार्किंग वाली गाड़ियां लाल किले से दूर पार्किंग में खड़ी होंगी।
इसके अलावा व्यापारिक ट्रक और अंतरराज्यीय बसों को भी 14 अगस्त मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर अगले दिन 15 अगस्त के पूर्वाह्न 11 बजे तक निजामुद्दीन ब्रिज से वजीराबाद ब्रिज तक जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने साथ ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लाल किले के आसपास की सड़कों की तरफ न जाने की सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जिन लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, वे अपने साथ किसी भी तरीके का माचिस, लाइटर या लैपटॉप सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर ना जाएं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार सिर्फ आमंत्रित लोग ही लाल किले तक पहुंच पाएंगे।