टोक्यो ओलंपिक : शटलर सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, अब कांसे के लिए लड़ेंगी, मुक्केबाज पूजा रानी भी पदक दौड़ से बाहर
टोक्यो, 31 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन शनिवार को सायंकालीन सत्र में भारतीय दल को गहरा झटका लगा, जब पदक की प्रबल दावेदार और रियो 2016 की रजत पदक विजेता पुसारला वेंकट सिंधु महिला एकल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की कड़ियल प्रतिस्पर्धी ताइ जू यिंग के हाथों सीधे गेमों में हार गईं। उधर मुक्केबाजी रिंग में मिडिलवेट मुक्केबाज पूजा रानी भी विश्व नंबर एक चीनी प्रतिद्वंद्वी ली कियान के सामने नहीं टिक सकीं और पदक दौड़ से बाहर हो गई।
ताइ जू यिंग के खिलाफ शुरुआती लय कायम नहीं रख सकीं सिंधु
सच पूछें तो भारतीय प्रशंसकों की निगाहें मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा के कोर्ट नंबर एक पर लगी थीं, जहां विश्व नंबर सात भारतीय शटलर सिंधु का सामना विश्व नंबर दो ताइ जू यिंग से होना था। सिंधु यह मुकाबला जीत लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर सकती थीं। लेकिन 26 वर्षीया भारतीय खिलाड़ी शुरुआती लय बरकरार नहीं रख सकीं और जू यिंग ने अपने खेल का स्तर लगातार उठाते हुए 40 मिनट में यह मैच 21-18, 21-12 से जीत लिया।
सिंधु ने 21 मिनट तक चले पहले गेम में एक समय 12-10 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन धीरे-धीरे उनकी लय गड़बड़ होती गई। वस्तुतः कोर्ट पर उनका नियंत्रण पहले जैसा नहीं दिखा और उन्होंने लगातार गलतियां शुरू कर दीं। दूसरी तरफ ताइ जू यिंग ने चातुर्यपूर्ण खेल से भारतीय खिलाड़ी को लगातार गलतियों पर बाध्य किया। इसका नतीजा यह हुआ कि दूसरी सीड ताइवानी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए पहला गेम ले लिया। दूसरे गेम में तो सिंधु कोर्ट पर कभी स्थिर ही नहीं दिखीं। मध्यांतर के समय 7-11 से पिछड़ने के बाद उन्होंने 19 मिनट में गेम और इसके साथ ही मैच भी गंवा दिया।
सिंधु अब कांस्य पदक के लिए हे बिंग जियाव से भिड़ेंगी
छठी सीड सिंधु अब कांस्य पदक के लिए रविवार को आठवीं वरीय चीन की हे बिंग जियाव से भिड़ेंगी जबकि पहली बार ओलंपिक पदक पक्का करने वाली जू यिंग अब स्वर्ण पदक के लिए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की चेन यू फेइ को चुनौती देंगी। टॉप सीड चेन यू फेइ ने इसके पूर्व तीन गेमों तक खिंचे पहले सेमीफाइनल में एक घंटा 19 मिनट तक चले संघर्ष के बाद हे बिंग जियाव को 21-16,13-21, 21-12 से मात दी।
विश्व नंबर एक चीनी मुक्केबाज के सामने टिक नहीं सकीं पूजा
उधर कोकुजिकन एरेना के रिंग में मिडिलवेड (69-75 किलो) भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी उतरीं तो वह पदक दौड़ में शामिल होने से सिर्फ एक कदम दूर थीं। लेकिन वह सामना विश्व नंबर एक चीनी बॉक्स ली कियान से डटकर मुकाबला नहीं कर सकीं। कियान ने बड़ी आसानी से यह बाउट अंकों के आधार पर 5-0 से जीत ली।
पूजा के खिलाफ तीनों राउंड में कियान ने 5-0 से जीत हासिल की। यानी उन्होंने सभी तीनों राउंड में पांचों जजों ने पूरे 10-10 अंक दिए। इस प्रकार सभी पांचों जजों ने कियान के पक्ष में 30-27, 30-26, 30-27, 30-27, 30-27 से फैसला सुनाया।
मुक्केबाजी में भारतीय उम्मीदें पुरुष वर्ग में सुपर हैवीवेट सतीश कुमार और महिला वर्ग में कांस्य पदक पहले ही पक्का कर चुकीं वेल्टरवेट लवलीना बोरगोहेन पर टिकी हैं। सतीश कुमार रविवार को उज्बेक्सितानी बखोदिर जलोलोव से क्वार्टर फाइनल बाउट में भिड़ेंगे जबकि लवलीना का चार अगस्त को तुर्की की बुसेनज सुलमेनेली से सेमीफाइनल में सामना होगा।