कोरोना की चपेट में फंसी टीम इंडिया, क्रुणाल के बाद चहल और गौतम भी संक्रमित, श्रीलंका ने जीती टी20 सीरीज
कोलंबो, 30 जुलाई। श्रीलंका के खिलाफ एक दिनी सीरीज जीतकर बेहतर शुरुआत करने वाली टीम इंडिया अचानक कोविड-19 महामारी की चपेट में इस कदर फंसी कि उसे बढ़त के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी। अब खबर है कि क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क वाले जिन आठ खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा गया था, उनमें से युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।
गौरतलब है कि पहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पाए गए तो दूसरा मैच एक दिन आगे सरकाना पड़ा। क्रुणाल के संपर्क में आए आठ खिलाड़ियों को आइसोलेट करने के बाद चार बदलाव के साथ बुधवार को उतरी शिखर धवन एंड कम्पनी को दूसरा मैच चार विकेट से गंवाना पड़ा और गुरुवार रात तो उसकी कहीं ज्यादा दुर्गति हो गई, जब शर्मनाक प्रदर्शन के बीच सीरीज हाथ से निकल गई।
आइसोलेट खिलाड़ियों के बीच चहल व गौतम पॉजिटिव
क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क वाले जिन आठ खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया था, उनमें युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी संक्रमित हो गए हैं। हार्दिक पंड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और ईशान किशन भी अंतिम दो टी20 मुकाबले नहीं खेले थे, इन्हें टीम से अलग-थलग रखा गया था।
नेगेटिव आने तक तीनों संक्रमित खिलाड़ी कोलंबो में ही रुकेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रुणाल के साथ अब युजवेंद्र और कृष्णप्पा गौतम भी कोलंबो में तब तक ररुकेंगे, जब तक अगली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती। करीबी संपर्क वाले अन्य छह खिलाड़ी आज भारत के लिए रवाना हो सकते हैं जबकि दल के अन्य सदस्य पहले ही स्वदेश की उड़ान भर चुके हैं।
श्रीलंका में 10 दिनों का अनिवार्य आइसोलेशन
दिलचस्प तो यह है कि युजवेंद्र और गौतम अन्य छह खिलाड़ियों के साथ गुरुवार को कोरोना निगेटिव पाए गए थे। श्रीलंकाई सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोरोना संक्रमित होने वाले किसी भी व्यक्ति को कम से कम 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना जरूरी है। फिर नए सिरे से टेस्ट और नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही देश छोड़ने की अनुमति दी जाती है। पूरे मामले ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की भी परेशानी बढ़ाई है, जो श्रीलंका दौरा खत्म करते ही इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए उड़ान भरने वाले थे।
तीसरे व अंतिम मैच में भारत की शर्मनाक हार
इसके पूर्व गुरुवार की रात तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भी अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम को सात विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारत आठ विकेट पर सिर्फ 81 रन बना सका। इसके जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 82 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की और टी20 सीरीज अपने नाम कर ली।
पूरे 20 ओवर खेलकर न्यूनतम स्कोर पर बिखरी टीम इंडिया
एकबारगी लगा कि टीम इंडिया अपने न्यूनतम स्कोर पर बिखर जाएगी। लेकिन सातवें क्रम पर उतरे कुलदीप ने 11 ओवरों तक क्रीज पर रुक कर टीम का सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 23 रन) बना दिया। इससे भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। फिर भी पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी-20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है। भारतीय पारी में सिर्फ चार चौके लगे।
लेग स्पिनर हसरंगा ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर
दरअसल, लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा (15 रन देकर चार विकेट और नाबाद 14 रन) ने अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के पास बचाव के लिए बेहद कम स्कोर था। श्रीलंका की भारत के खिलाफ आठ टी20 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में यह पहली जीत है। यही नहीं उसने भारत के खिलाफ 2008 के बाद किसी भी प्रारूप में पहली सीरीज जीती।