1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईसीसी टी20 विश्व कप : भारत और पाकिस्तान की सुपर12 में होगी मुलाकात, मस्कट में हुई ग्रुपों की घोषणा
आईसीसी टी20 विश्व कप : भारत और पाकिस्तान की सुपर12 में होगी मुलाकात, मस्कट में हुई ग्रुपों की घोषणा

आईसीसी टी20 विश्व कप : भारत और पाकिस्तान की सुपर12 में होगी मुलाकात, मस्कट में हुई ग्रुपों की घोषणा

0
Social Share

मस्कट (ओमान), 16 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत की मेजबानी में इसी वर्ष 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए सुपर12 के दोनों ग्रुपों की शुक्रवार को यहां घोषणा कर दी। इसका सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह है कि दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिनके बीच राजनीतिक कटुता के चलते पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेटीय रिश्ते भी ठप पड़े हैं।

वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका ग्रुप एक में

ड्रॉ के अनुसार 20 मार्च, 2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर प्रतिभागी टीमों को ग्रुपों में  जगह दी गई है। इसके तहत सुपर 12 के ग्रुप एक में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, पूर्व विजेता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। इस ग्रुप में राउंड एक के दो क्वालीफायर शामिल होंगे।

ग्रुप दो में भारत व पाक के साथ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान

दूसरी तरफ ग्रुप दो में पूर्व चैंपियनद्वय भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान को रखा गया है। इस ग्रुप में भी राउंड एक के अन्य दो क्वालीफायर शामिल होंगे।

पहले राउंड की शीर्ष चार टीमों को मिलेगा सुपर12 का टिकट

पहले राउंड में आठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें दो स्वतः क्वालीफायर टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। शेष छह टीमों ने टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के जरिए अर्हता हासिल की है। इनमें आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया को ग्रुप ए श्रीलंका के साथ रखा है जबकि ओमान, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना करेंगे। दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर12 का टिकट हासिल करेंगी।

इस बीच आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘हमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए ग्रुपों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। वैश्विक महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट के जरिए रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।’

ओमान को विश्व क्रिकेट के फ्रेम में लाना अच्छा सौरभ गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के साथ ओमान को विश्व क्रिकेट के फ्रेम में लाना अच्छा है। इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेने में मदद मिलेगी। हम जानते हैं कि यह दुनिया के इस हिस्से में एक विश्वस्तरीय आयोजन होगा।’

ग्रुपों की घोषणा के साथ ही विश्व कप की उलटी गिनती शुरू जय शाह

बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘ग्रुपों की घोषणा के साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए हमारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुझे यकीन है कि हम कुछ रोमांचक और दिलचस्प खेल देखेंगे।’

शाह ने कहा, ‘मैं ओमान में आकर विशेष रूप से प्रसन्न हूं। विश्व क्रिकेट में एक प्रमुख शक्ति के रूप में, बीसीसीआई ने हमेशा सहयोगी राष्ट्रों को बढ़ावा देने और उनकी सहायता करने का प्रयास किया है। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में मेरी दृष्टि क्रिकेट को एशिया में दूर-दूर तक ले जाने की है। विश्व कप की सह-मेजबानी ओमान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर लाएगी। वह क्वालीफायर भी खेल रहा है और अगर टीम सुपर 12 में जगह बनाती है तो यह उसके लिए सुखद होगा।’

आईसीसी के अनुसार विश्व कप के आयोजन स्थल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबु धाबी में शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड हैं। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा अभी की जानी है।

टूर्नामेंट के लिए घोषित ग्रुपिंग्स इस प्रकार है –

राउंड एक

ग्रुप ए – श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया।

ग्रुप बी – बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान।

सुपर 12

ग्रुप एक –  इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 और बी2।

ग्रुप दो – भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 और बी1।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code