डब्ल्यूटीसी फाइनल : भारत की दूसरी पारी 170 पर बिखरी, न्यूजीलैंड के सामने 139 रनों का विजय लक्ष्य
साउथैम्पटन, 23 जून। द रोज बाउल में आंशकाओं के अनुरूप रिजर्व डे यानी छठे दिन बुधवार को भी विकेटों का पतझड़ देखने को मिला, जिसमें भारत की दूसरी पारी महज 170 रनों पर बिखर गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पहली पारी में 32 रनों की बढ़त लेने वाले न्यूजीलैंड को बचे 58 ओवरों में जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला। अब यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि भारतीय गेंदबाज मामूली लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट गिरा पाते हैं अथवा नहीं।
मुकाबले के पांचवें दिन कुल 10 विकेट गिरे थे और जब दिन का खेल समाप्त हुआ था, तब भारत ने 30 ओवरों में दो विकेट पर 64 रन बनाए थे। बल्लेबाजों की आवाजाही देखकर ही अंदाजा लग गया था कि रिजर्व डे यानी छठे दिन भी मुकाबले का पूरा रोमांच कायम रहेगा और बारिश का दखल नहीं रहा तो चैंपियन का फैसला भी हो सकता है।
वाकई, अंतिम दिन पहले सत्र से ही गेंद और बल्ले की दिलचस्प जंग शुरू हो गई। पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (15 रन, 80 गेंद, दो चौके) व भारतीय कप्तान विराट कोहली (13 रन, 29 गेंद) ज्यादा दूर नहीं जा सके और दोनों को पहली पारी में पांच शिकार करने वाले काइल जैमिसन ने चलता किया।
दूसरी पारी में भारत के सर्वोच्त स्कोरर ऋषभ पंत रहे
कीवी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की बेचारगी का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकेट कीपर ऋषभ पंत (41 रन, 88 गेंद, चार चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके बाद रोहित शर्मा (30) रहे, जो बीती शाम ही आउट हो गए थे। पंत ने अजिंक्य रहाणे (15 रन, 40 गेंद, एक चौका) के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया तो रवींद्र जडेजा (16रन, 49 गेंद, दो चौके) की साझेदारी में छठे विकेट पर 33 रन आए। लेकिन 142 पर जडेजा के लौटते ही 61 गेंदों पर 28 रनों के भीतर अंतिम पांच बल्लेबाज विदा हो गए।
43 ओवरों में 106 रनों की वृद्धि पर गिरे भारत के अंतिम आठ विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने 48 पर चार विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 39 पर तीन व जैमिंसन ने 30 पर दो सफलताएं अर्जित कीं। नील वेगनर को 44 पर एक विकेट मिला। देखा जाए तो आज 43 ओवरों में 106 रनों की वृद्धि पर भारत के बचे आठ विकेट गिरे।
रेकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ
अब अंतिम क्षणों में भारतीय गेंदबाज कोई करिश्मा कर दें तो अलग बात है अन्यथा टीम इंडिया ने जब कभी पहली पारी में 250 से कम स्कोर बनाया है, उसमें उसे ज्यादातर मौकों पर उसे हार मिली है। अब तक भारतीय टीम 93 टेस्ट मैचों में पहली पारी में 250 का आंकड़ा छूने में असफल रही है। इसमें से उसे सिर्फ 20 बार जीत नसीब हुई है। इस दौरान उसे 54 टेस्ट में हार मिली है जबकि 19 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
चैंपियन टीम को मिलेंगे 12 करोड़ रुपये
फिलहाल डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली टीम को 16 लाख यूएस डॉलर मिलेंगे, जो भारतीय करेंसी में लगभग 12 करोड़ रुपये होते हैं। उपजेता के खाते में लगभग छह करोड़ रुपये आएंगे। मुकाबला ड्रॉ या टाई होने पर पुरस्कार राशि दोनों ही टीमों में बराबर बांट दी जाएगी। खेल के सबसे लंबे प्रारूप के शुरूआती विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली टीम को वही टेस्ट गदा मिलेगी, जो पहले आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दी जाती थी।