1. Home
  2. हिन्दी
  3. डब्ल्यूटीसी फाइनल : जैमिसन की श्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद कॉनवे का अर्धशतक, न्यूजीलैंड का पलड़ा बीस
डब्ल्यूटीसी फाइनल : जैमिसन की श्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद कॉनवे का अर्धशतक, न्यूजीलैंड का पलड़ा बीस

डब्ल्यूटीसी फाइनल : जैमिसन की श्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद कॉनवे का अर्धशतक, न्यूजीलैंड का पलड़ा बीस

0
Social Share

साउथैम्पटन, 21 जून। शुरुआती दो दिनों के मुकाबले रविवार को द रोज बाउल में बारिश व कम रोशनी का अपेक्षाकृत काफी कम दखल रहा, लेकिन इस दौरान मैदान पर न्यूजीलैंड का ज्यादा नियंत्रण दिखा और भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो न्यूजीलैंड का पलड़ा अपेक्षाकृत बीस नजर आ रहा था।

न्यूजीलैंड की मजबूती का श्रेय निश्चित रूप से पेसर काइल एलेक्स जैमिसन और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को दिया जा सकता है। अपना आठवां टेस्ट खेल रहे जैमिसन (5-32) ने दिन में अकेले पांच शिकार किए तो 71 रनों के भीतर सात बल्लेबाजों को खो देने वाली टीम इंडिया 217 रनों पर ही सिमट गई। उसके बाद कॉनवे ने, जो इसी माह अपने पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर अपनी प्रतिभा दर्शा चुके हैं, अर्धशतक (54 रन, 153 गेंद, छह चौके) जड़ दिया। गनीमत रही कि खराब रोशनी के चलते खेल खत्म होने के तनिक पहले कॉनवे आउट हो गए, फिर भी न्यूजीलैंड ने स्टम्प्स तक दो विकेट पर 101 रन बना लिए थे।

भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड 116 रन पीछे

न्यूजीलैंड अब आठ विकेट के रहते 116 रन से पीछे है। हालांकि, दोनों टीमों को पता है कि हालात जोखिम भरे हैं और कभी भी विकेटों की लाइन लग सकती है। यही वजह है कि पहले दो दिनों में संभव सिर्फ 144 ओवरों की क्रिकेट के बावजूद परिणाम से इनकार नहीं किया जा सकता। रिजर्व डे की बदौलत टेस्ट में अधिकतम 294 ओवर बाकी हैं, लेकिन चौथे दिन का पूर्वानुमान आशाजनक नहीं है।

कॉनवे व लाथम के बीच 70 रनों की भागीदारी

तीसरे दिन लंच के बाद शुरू हुई कीवी पारी की बात करें तो टॉम लाथम (30 रन, 104 गेंद, तीन चौके) व कॉनवे ने धीमी, लेकिन शुरुआत की। दोनों ने चाय (0-36) के बाद भी भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और 34.2 ओवरों में 70 रनों की भागीदारी आ गई। हालांकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लाथम को एक्स्ट्रा शार्ट कवर में कोहली से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी।

कॉनवे को कप्तान केन विलियम्सन का साथ मिला। इस दौरान कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो 45वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गए। हालांकि 49वें ओवर में ईशांत शर्मा ने मिडऑन में मो. शमी से कैच करा कॉनवे की महत्वपूर्ण पारी का अंत किया और दो गेंद बाद ही खराब रोशनी के चलते दिन का खेल खत्म कर दिया गया। उस समय विलियम्सन 12 रन (37 गेंद,एक चौका) पर खेल रहे थे और रॉस टेलर को खाता खोलना था।

इसके पूर्व भारत ने 3-146 से पारी आगे बढ़ाई तो विराट कोहली (44 रन, 132 गेंद, एक चौका) व अजिंक्य रहाणे (49 रन, 117 गेंद, पांच चौके) के बीच 61 रनों की साझेदारी जल्द ही टूटने के बाद कोई बड़ी साझेदारी विकसित नहीं हो सकी। शुरुआती आठ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 44 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की ओर से नया रिकॉर्ड बना चुके जैमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट एवं नील वेगनर ने दो-दो विकेट लिए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code