भारत में कोरोना संकट : मृतकों की संख्या 64 दिनों बाद 1,500 से कम, 88 दिनों में न्यूनतम नए संक्रमित
नई दिल्ली, 21 जून। देश में कोविड-19 महामारी के लगातार कम होते प्रकोप के बीच संक्रमण से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा 64 दिनों बाद 1,500 से नीचे गिरा तो 88 दिनों नए संक्रमितों की न्यूनतम संख्या दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न जारी किए गए अद्यतन आंकड़े यही तस्वीर प्रस्तुत कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में 53,256 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह संख्या 88 दिनों में न्यूनतम है। वहीं रविवार को 78,190 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि दिनभर में 1,422 लोगों की मौत हुई। वर्ल्डोमीटर के अनुसार अंतिम बार गत 16 अप्रैल को 1,500 से कम 1,347 मरीजो की मौत हुई थी।
अब तक 2.99 करोड़ से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि
देशभर में अब तक 2.99 करोड़ से ज्यादा कुल 2,99,35,221 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि कुल संक्रमितों की 96.36 फीसदी की दर से अब तक 2.88 करोड़ से ज्यादा कुल 2,88,44,199 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि इस दौरान मृत्यु दर भी बढ़कर 1.30 फीसदी तक जा पहुंची है और अब तक 3,88,135 मौतें हो चुकी हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में रविवार को 26,356 की गिरावट रही और अब 2.35 फीसदी की दर से देश में कुल 7,02,887 मरीज इलाजरत हैं।
28 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके टीकाकरण का लाभ
इस बीच कोरोना से बचाव के क्रम में अब तक 28 करोड़ से ज्यादा कुल 28,00,36,898 लोग टीकाकरण का लाभ उठा चुके हैं। वैक्सिनेशन अभियान के 156वें दिन रविवार को 30.40 लाख के लगभग कुल 30,39,996 लोगों को टीके लगाए गए। दूसरी तरफ दिनभर में कुल 13,88,699 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 20 जून तक देश में 39.24 करोड़ से ज्यादा कुल 39,24,07,782 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।