मध्य प्रदेश : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 17% मानदेय बढ़ाने की सहमति के बाद काम पर लौटे डॉक्टर
भोपाल, 7 जून। मध्य प्रदेश में कार्यरत जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को खत्म हो गई। वे मानदेय में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगो को लेकर गत 31 मई से हड़ताल पर थे। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से बातचीत के बाद जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया और प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए। कोरोनाकाल में यह उन मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है, जो राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सरकार जूनियर डॉक्टरों का मानदेय 17 फीसदी बढ़ाने के लिए राजी हो गई है। साथ ही अन्य मांगों पर विचार के लिए एक समिति गठित की जाएगी।
जूडा के पदाधिकारियों ने भी कहा कि सरकार से बातचीत के बाद हड़ताल खत्म हो गई है। सरकार 17 प्रतिशत स्टाइपेंड बढ़ाने पर राजी हो गई है। इसका लिखित आदेश शाम तक आने की उम्मीद है।
उधर ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जूडा के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ. समीर गुप्ता हड़ताल खत्म करने से संबंधित एक पत्र सौंपा। डॉ. समीर गुप्ता के अनुसार डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अपने पत्र में कोर्ट का जिक्र किया है। साथ ही यह हवाला दिया है कि वह मरीजों के हित में अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं। हड़ताल वापस होने की सूचना लगते ही अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स भी काम पर लौट आए हैं।