चीन पर फिर बरसे ट्रंप – वुहान लैब से ही निकला था कोरोना वायरस, ड्रैगन से मांगा जाए 10 ट्रिलियन डॉलर का जुर्माना
वॉशिंगटन, 4 जून। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर एक बार फिर चीन और उसकी वुहान लैब पर प्रहार किया है। ट्रंप के अनुसार वह पहले से ही कह रहे हैं कि वुहान लैब से ही निकली यह जानलेवा महामारी पूरी दुनिया में फैली। अब तो दुनिया के अन्य देश भी धीरे-धीरे ऐसा मानने लगे हैं। उन्होंने साथ ही दुनियाभर के देशों का आह्वान किया है कि उन्हें इस अपराध के लिए चीन से 10 ट्रिलियन डॉलर का जुर्माना मांगना चाहिए।
ट्रंप ने फॉक्स नेशन कार्यक्रम में कहा, ‘वुहान की लैब से चीनी वायरस की उपत्ति का मेरा अनुमान सही था। अब हर कोई, यहां तक कि दुश्मन भी यह कहना शुरू कर चुके हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप का चाइना वायरस के वुहान की लैब से निकलने की बात सही थी।’
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस वायरस से लाखों लोगों की मौतों और दुनिया में तबाही के लिए चीन पर जुर्माना लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर फाउची और चीन के बीच पत्राचार अकाट्य प्रमाण है, जिसे कोई खारिज नहीं कर सकता। चीन को कोरोना वायरस से हुई मौतों और तबाही के लिए अमेरिका और पूरी दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर जुर्माना देना चाहिए।’
डॉ. फाउची ने ट्रंप के दावे को किया खारिज
इस बीच ट्रंप द्वारा कोरोना वायरस पर शीर्ष सलाहकार डॉक्टर फाउची के निजी ईमेल के खुलासे के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के वुहान लैब से फैलने का विवाद उठ खड़ा हुआ है। हालांकि डॉक्टर फाउची अब कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के वुहान की लैब से दुनिया में फैलने की आशंका न के बराबर है।
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी इस बात की आशंका को खारिज नहीं किया गया है। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन की ओर से कोविड-19 महामारी के बारे में खुलासा किए जाने से कुछ सप्ताह पहले नवंबर 2019 में वुहान जीवविज्ञान प्रयोगशाला के तीन शोधकर्ताओं ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने को कहा था।