भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों को और राहत : सभी शाखाएं अब अपराह्न 4 बजे तक खुलेंगी
नई दिल्ली, 1 जून। कोरोना महामारी का फैलाव कम होने के साथ ही देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को लगातार दूसरे दिन राहत प्रदान की है। इस क्रम में अब देशभर में एसबीआई की शाखाओं की दैनिक कार्यावधि दो घंटे के लिए बढ़ा दी गई है।
एसबीआई ने अपने अधिकृत ट्विटर एकाउंट पर इस निर्णय की जानकारी साझा की। इस निर्णय के तहत एसबीआई की जिस शाखा में पहले पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक कामकाज होता था, इसे अब दो घंटे बढ़ा दिया गया है। बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक जून 2021 से हमारी सभी ब्रांच पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक खुली रहेंगी।’
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बैंक ने कामकाज का समय कम कर दिया था। लेकिन अब संक्रमण के नए मामलों में दैनिक आधार पर कमी आ रही है, इसलिए कामकाज का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले सोमवार को स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अधिसूचना जारी कर नकद निकासी के नए नियमों की घोषणा की थी। इसके अनुसार अब गैर-घरेलू शाखाओं (नॉन होम ब्रांट) से चेक या निकासी पर्ची के जरिए नकद निकासी की दैनिक सीमा पांच हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। यह छूट 30 सितम्बर, 2012 तक के लिए दी गई है।