पीएनबी घोटाला केस : भारत का भगोड़ा मेहुल चोकसी अब एंटीगा से भी लापता, क्यूबा जाने की सूचना
नई दिल्ली, 25 मई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी व भगोड़ा मेहुल चोकसी अब एंटीगा-बरबुडा से भी लापता बताया जा रहा है। पुलिस बीते रविवार से चोकसी की तलाश कर रही है। वह आखिरी बार रविवार शाम को अपनी कार में देखा गया था। उसकी कार तो मिल गई है, लेकिन चोकसी का पता नहीं चल पा रहा है।
एंटीगा के जॉनसन प्वॉइंट पुलिस स्टेशन ने मेहुल चोकसी के लापता होने का मामला दर्ज कर लिया है। एंटीगा पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस ने जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के लापता होने की जांच शुरू कर दी है। उसके रविवार से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उनके परिवार के सदस्य चिंतित हैं और इस बारे में उन्होंने मुझे फोन किया था। हालांकि एंटीगा की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एंटीगा के एक मीडिया ग्रुप ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एटली रॉडने के हवाले से कहा कि पुलिस भारतीय व्यवसायी मेहुल चोकसी के ठिकाने का पता लगा रही है, जिसके लापता होने की अफवाह है।
- चोकसी के क्यूबा भागने की संभावना
माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी क्यूबा चला गया है, जहां उसका अपना घर है। मेहुल के सहयोगी के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि मेहुल चोकसी देश छोड़ चुका है और संभवत: क्यूबा में अपने आलीशान घर में रह रहा है।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार एंटीगा के अधिकारियों पर उसकी नागरिकता रद करने का दबाव बना रही थी। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी डर से चोकसी ने एंटीगा छोड़ा होगा। मेहुल के सहयोगी के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि मेहुल के पास दूसरे कैरिबियाई देशों की भी नागरिकता है।
- चोकसी ने 2017 में एंटीगा की नागरिकता ली थी
गौरतलब है 14,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी चोकसी जनवरी, 2018 में विदेश भाग गया था। बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगा-बरबुडा की नागरिकता ले चुका था। पीएनबी घोटाले की जांच कर रहीं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसिया उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। वह खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है। कभी-कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होती है। भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं।
इस घोटाले का मुख्य आरोपी और चोकसी का भांजा नीरव मोदी लंदन की जेल में है। वहां की अदालत और सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है। लेकिन नीरव ने प्रत्यर्पण के फैसले को लंदन हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला आने में 10 से 12 महीने का वक्त लग सकता है।