1. Home
  2. हिन्दी
  3. आईपीएल 2021 यदि पूरी नहीं हो सकी तो 25 अरब रुपये के नुकसान की आशंका: सौरभ गांगुली
आईपीएल 2021 यदि पूरी नहीं हो सकी तो 25 अरब रुपये के नुकसान की आशंका: सौरभ गांगुली

आईपीएल 2021 यदि पूरी नहीं हो सकी तो 25 अरब रुपये के नुकसान की आशंका: सौरभ गांगुली

0
Social Share

कोलकाता, 7 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना संक्रमण के चलते बीच में ही स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे मैच यदि पूरे नहीं कराए जा सके तो बोर्ड को लगभग 25 अरब (लगभग 34 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है।

स्मरण रहे कि बॉयो बबल (अत्यधिक सुरक्षा) के बावजूद कोरोना की सेंधमारी के चलते आठ फ्रेंचाइजी टीमों की इस लोकप्रिय लीग को 29 मैचों के बाद अनिश्चितकाल के स्थगित करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों और चेन्नई सुपर किंग्स के तीन स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल संचालन समिति को आपात परिस्थितियों में आईपीएल के बचे मैचों के स्थगन का फैसला लेना पड़ा था।

अब बीसीसीआई यह संभावना तलाशने में जुट गया है कि इसी कैलेंडर वर्ष में आईपीएल के बचे मैचों को कहां और किस प्रकार पूरा कराया जाए। हालांकि आईसीसी के एफटीपी कार्यक्रम के बीच में से आईपीएल के लिए जगह निकालना बीसीसीआई के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

सौरभ गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम यदि किन्हीं कारणों से आईपीएल पूरी नहीं करा सके तो प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा।‘

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के बचे मैचों के आयोजन के लिए हमें अन्य क्रिकेट बोर्डों से बात करनी होगी और देखना होगा कि क्या टी20 विश्व कप से पहले इसके लिए कोई गुंजाइश बनाई जा सकती है। हम धीरे-धीरे इस पर काम करना शुरू करेंगे।‘

इंग्लैंड की कुछ काउंटियों ने की है मेजबानी की पेशकश

इस बीच इंग्लैंड की कई काउंटियों ने आईपीएल के शेष मैचों की मेजबानी की पेशकश की है। इनमें एमसीसी, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर शामिल हैं, हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के बीच यह एक चुनौती है। लेकिन समझने वाली बात यह भी है कि भारत को चार महीने के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड की यात्रा करनी है। इसके तहते पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलेगा। उसके बाद मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज सितंबर तक चलेगी।

गांगुली आईपीएल के निलंबन को हालांकि झटका नहीं मानते, लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना है कि परिस्थितियां सही होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तो आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर भी संशय उठने लगा है। इस विश्व कप की मेजबानी इसी वर्ष के अंत में भारत को करनी है।

उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि आईपीएल का स्थगन एक झटका है। मत भूलें कि पिछले साल विंबलडन या ओलंपिक का आयोजन भी नहीं हो सका था। ये असाधारण समय है और हमें इसे अपनी नियति मानकर आगे बढ़ना होगा। इन स्थितियों में बहुत कुछ नहीं कर सकते और हमें केवल चीजों में सुधार के लिए इंतजार करना होगा।‘

सौरभ ने कहा, ‘ हमें देखना होगा कि टी20 विश्व कप के साथ क्या होता है। अब भी कुछ समय बाकी है और हमें नहीं पता कि एक महीने बाद चीजें किस करवट बैठेंगी। हम अभी इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन चीजों को लेकर बैठ भी नहीं सकते।‘

tags:

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code