अहमदाबाद, 13 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुके दो चिर प्रतिद्वंद्वियों – भारत और पाकिस्तान की शनिवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित भिड़ंत होने वाली है। इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों का रोमांच जहां चरम पर है वहीं भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह है कि डेंगू से उबरने के बाद विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के खेलने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया कॉन्फ्रेंस में कि शुभमन गिल शनिवार को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच में चयन के लिए ‘99% उपलब्ध’ हैं। गिल टीम के अन्य खिलाड़ियों से पहले अहमदाबाद पहुंचे और गुरुवार को ही लगभग एक घंटे तक नेट्स में बल्लेबाजी की।
सेनेविरत्ने के तूफानी थ्रोडाउन पर गिल ने किया रियाज
टीम प्रबंधन ने टीम के अहमदाबाद पहुंचने से पहले गिल के लिए विशेष अभ्यास सत्र का आयोजन किया। यही कारण था कि उसने बाएं हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने को बुधवार को ही अहमदाबाद जाने के लिए कह दिया था। गिल सुबह बुधवार को 11 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे तथा टीम के डॉक्टर रिजवान की देखरेख में उन्होंने कुछ कसरतें करने के बाद नेट पर अभ्यास किया।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की ‘इनडिपर’ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने श्रीलंका के विशेषज्ञ सेनेविरत्ने के 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किये गए थ्रोडाउन पर अभ्यास किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ नेट गेंदबाजों का भी सामना किया। इस दौरान वह सहज नजर आ रहे थे।
डेंगू पीड़ित होने के चलते शुरुआती दो मैचों में नहीं खेले
यदि गिल को भारत एकादश में जगह मिलती है, तो इससे भारत को अपनी पहली पसंद वाली एकादश में वापस आने में मदद मिलेगी। गिल डेंगू से पीड़ित थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में बाहर बैठना पड़ा। हालांकि दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की।
शुभमन बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के लिए टीम के साथ दिल्ली नहीं गए थे। उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जहां भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि बाद में उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी। हालांकि 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तीन विकेट सिर्फ दो रनों पर गिर गए थे, जब किशन, रोहित और श्रेयस अय्यर खाता नहीं खोल सके थे। लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की बहुमूल्य साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने छह विकेट और 52 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी भारत के पास वही ओपनिंग जोड़ी थी, जहां उसके प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ। रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए तो किशन ने भी धीमी शुरुआत के 47 रनों की पारी खेली। भारत ने वह मुकाबला आठ विकेट से जीता।
गिल के नाम इस वर्ष एक दिनी में सर्वाधिक रन दर्ज
दरअसल, 22 वर्षीय गिल इस वर्ष वनडे में 72.35 के औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रनों के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अपने पिछले चार वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है।