1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, सीआईडी ने शुरू की जांच
पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, सीआईडी ने शुरू की जांच

पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, सीआईडी ने शुरू की जांच

0
Social Share

पूर्वी मेदिनीपुर, 17 मई। पश्चिम बंगाल में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस आवास में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह ढह गया। विस्फोट एगरा थाना क्षेत्र के खादिकुल गांव में हुआ था।

भाजपा की एनआईए से जांच कराने की मांग

इस बीच, राज्य सरकार के निर्देश पर अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं भाजपा ने इस घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरनाथ के ने कहा कि यह एक अवैध सट्टेबाजी की फैक्ट्री थी। इस फैक्ट्री के खिलाफ पहले भी तीन से चार मामले दर्ज हो चुके हैं। इस पर कई बार छापेमारी की गई, लेकिन जो आरोपित इसे संचालित करता रहा, वह फरार हो गया। एसपी ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जिसकी पहचान कृष्णापाड़ा बाग उर्फ के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा मामला सीआईडी को सौंपे जाने के बाद कोलकाता से अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम मंगलवार रात 9.45 बजे मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि अब तक नौ शव बरामद किए गए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस घटना में कोई और मारा गया था।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोलकाता के एगरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एसएसकेएम रेफर किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पूरा घटनास्थल युद्ध क्षेत्र जैसा नजर आ रहा था और चारों तरफ लोगों के शरीर के चिथड़े पड़े थे और मलबा बिखरा हुआ था।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा के पास एक गांव में एक मकान में यह अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई चल रही थी। वहां बनाये जाने वाले पटाखे ओडिशा भेजे जाते थे। स्थानीय श्रमिक वहां काम करते थे।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वालों के निकटतम परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे तथा राज्य सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएगी।

ममता बोलीं – ‘एनआईए जांच पर हमें कोई आपत्ति नहीं

एनआईए जांच की भाजपा की मांग पर बनर्जी ने कहा, ‘हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। यह उनके नेताओं का जिला है, इसलिए उनके कुछ फार्मूले हैं। जांचकर्ताओं को पता लगाने दीजिए। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं।

पटाखा फैक्ट्री का मालिक विस्फोट के बाद ओडिशा भाग गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इगरा थाने के स्थानीय पुलिस प्रमुख के खिलाफ काररवाई की जाएगी क्योंकि उन्हें इस क्षेत्र में अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई चलने की जानकारी नहीं थी। बनर्जी ने कहा कि इस अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई का मालिक मंगलवार के विस्फोट के बाद ओडिशा भाग गया। उन्होंने कहा कि मालिक को यह फैक्ट्री चलाने को लेकर पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।

भाजपा-समर्थित एक निर्दलीय नेता करता है संबंधित पंचायत क्षेत्र का संचालन

ममता ने कहा, ‘मैं पुलिस से उसका विवरण ओडिशा पुलिस से साझा करने को कहूंगी, ताकि उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए।’ उन्होंने दावा किया कि जिस पंचायत क्षेत्र में यह विस्फोट हुआ है, वहां का संचालन भाजपा-समर्थित एक निर्दलीय नेता करता है तथा तृणमूल कार्यकर्ताओं को उस गांव में घुसने नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी उस गांव में गए तो उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। भाजपा और माकपा लोगों को पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के लिए उकसाती रही हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code