उत्तर प्रदेश : औरैया में सेंगर नदी में नहाने गए 6 छात्र डूबे, दो भाइयों समेत तीन की मौत
कानपुर देहात/औरैया, 1 मई। उत्तर प्रदेश के औरैया में गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद सेंगर नदी में नहाने के लिए पहुंचे छह छात्र डूब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्रों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो चुकी थी। तीन छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एसीपी औरैया भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसीपी औरैया अभिजीत आर शंकर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जौरा गांव में गुरुवार की दोपहर स्कूल से लौटने के बाद छह छात्र सेंगर नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे, तभी अचानक वे सभी नदी में डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने जब छात्रों को डूबते हुए देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्रों को बाहर निकाला। लेकिन हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई।
मृतकों में कानपुर देहात के असली गांव निवासी दिनेश बाबू के दो बेटे आर्यन और हरसु के अलावा गांव के ही वीर सिंह का 15 वर्षीय बेटा कृष्णा सिंह भी शामिल है। तीनों छात्रों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी काररवाई कर रही है।एसीपी औरैया ने बताया कि मृत तीनों छात्र गांव में ही स्थित अवधेश सिंह इंटर कॉलेज में अध्ययनरत थे। आर्यन कक्षा नौ का छात्र था जबकि कृष्ण और हरसु कक्षा आठ में पढ़ते थे। गुरुवार को तीनों पेपर देने के बाद स्कूल से सेंगर नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया।
