उदयपुर : 55 वर्षीय महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी है शादी
उदयपुर, 27 अगस्त। दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर जिले के आदिवासी इलाके झाड़ोल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 55 वर्षीय रेखा कालबेलिया ने 17वीं संतान को जन्म दिया। हालांकि रेखा की एक बेटी समेत पांच बच्चे असमय काल का ग्रास बन चुके हैं, लेकिन उसके पांच बच्चों की शादी भी हो चुकी है। रेखा के पोते-पोतियां भी हैं।
पति बेरोजगार, रहने को अपना घर नहीं, कर्ज का बोझ अलग से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में रेखा की 17वीं संतान का पता लगने पर हर कोई चौंक गया। हालांकि प्रसूता के परिजनों ने शुरू में चार संतान होने की बात कहकर उसे भर्ती कराया था। रेखा के पति कवरा कालबेलिया ने बताया कि उसके पास रहने को घर नहीं है। बड़ी मुश्किल से जीवन यापन करता है। ज्यादा बच्चे होने की गलती की सजा भुगत रहा है। बच्चों को खिलाने पिलाने के लिए पैसे नहीं हैं। बच्चों की शादी ओर भोजन के लिए साहूकार से 20% ब्याज पर पैसा लाया। इसके ब्याज के रूप में अब तक लाखों रुपये चुका चुका है, लेकिन ब्याज पूरा नहीं उतरा।
भंगार एकत्रित कर परिवार की आजीविका चलती है
कवरा भंगार एकत्रित कर आजीविका चलाता है। गरीबी के चलते कवरा के परिवार के किसी भी सदस्य ने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा। पीएम आवास से घर बना दिया, लेकिन वह जमीन उनके खातेदारी में नहीं होने के कारण आज तक बेघर हैं।
रेखा और उसके पति को नसबंदी के लिए जागरूक करेंगे – डॉक्टर
इधर, झाड़ोल सीएचसी की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोशन दरांगी ने बताया कि रेखा भर्ती हुई तो परिजनों ने उसके चौथी संतान होने की हिस्ट्री दी, लेकिन बाद में सामने आया कि यह 17वीं संतान है। ऐसे में अब रेखा और उसके पति को नसबंदी के लिए जागरूक करेंगे।
