1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : 5 बार का पूर्व चैम्पियन CSK सबसे पहले बाहर, घर में भी पंजाब किंग्स के हाथों पस्त
आईपीएल-18 : 5 बार का पूर्व चैम्पियन CSK सबसे पहले बाहर, घर में भी पंजाब किंग्स के हाथों पस्त

आईपीएल-18 : 5 बार का पूर्व चैम्पियन CSK सबसे पहले बाहर, घर में भी पंजाब किंग्स के हाथों पस्त

0
Social Share

चेन्नई, 30 अप्रैल। पांच बार का पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) से बाहर होने वाला पहला दल बना, जब बुधवार की रात घरेलू मैदान पर भी उसे पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों चार विकेट से मात खानी पड़ी। यह लगातार दूसरा सत्र है, जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ से पहले ही चुनौती से बाहर हो गई।

सैम करन का पचासा, चहल ने एक ही ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट झटके

चेपॉक स्थित एमए चिदांबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके सैम करन के दमदार अर्धशतक (88 रन, 47 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) के सहारे 19.2 ओवरों में 190 रनों तक पहुंचा था। हालांकि लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल (4-32) ने 19 ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट निकालकर सीएसके को 200 के पार जाने से रोका।

श्रेयस व प्रभसिमरन ने पचासा जड़कर पंजाब की जीत तय की

जवाबी काररवाई में पंजाब किंग्स ने मौजूदा सत्र में कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले चौथे अर्धशतक (72 रन, 41 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) व प्रभसिमरन सिंह (54 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों संग उनकी उपयोगी साझेदारियों की मदद से 19.5 ओवरों में छह विकेट पर 194 रन बना लिए। पंजाब किंग्स ने गत आठ अप्रैल को मुल्लांपुर में भी सीएसके को 18 रनों से मात दी थी।

छठी जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर उछला पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में छठी जीत से 13 अंक बटोर कर अंक तालिका में खुद को आरसीबी (10 मैचों में 14 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही उसकी प्ले-ऑफ में प्रवेश की उम्मीद बलवती हो उठी हैं। पंजाब किंग्स का केकेआर संग मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा था। वहीं घरेलू मैदान पर लगातार पांचवीं और 10 मैचों में आठवीं हार के बाद धोनी एंड कम्पनी आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। फिलहाल सिर्फ चार अंकों के सहारे टीम 10वें व अंतिम स्थान पर है।

श्रेयस व प्रभसिमरन ने 50 गेंदों पर ठोके 72 रन

मुकाबले का जहां तक सवाल है तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने प्रियांश आर्य (23 रन 15 गेंद, पांच चौके) ने प्रभसिमरन संग तेज शुरुआत की। हालांकि खलील अहमद (2-28) ने पांचवें ओवर में 44 के योग पर प्रियांश को लौटा दिया। लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन व श्रेयस ने 50 गेंदों पर 72 रनों की तेज साझेदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

सत्र का तीसरा पचासा जड़ने के बाद प्रभसिमरन 13वें ओवर में नूर अहमद के शिकार हुए तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रेयस ने शशांक सिंह (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग चौथे विकेट के लिए 18 गेंदों पर ही 44 रनों की भागीदारी से टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। यह अलग बात है कि लक्ष्य से तीन रनों के फासले पर श्रेयस को मथीषा पथिराना (2-45) ने बोल्ड मार दिया। मार्को यान्सेन (नाबाद चार रन) ने अंतिम ओवर में खलील की चौथी गेंद पर विजयी चौका जड़ा।

सैम करन की ब्रेविस संग 78 रनों की भागीदारी

इससे पूर्व सीएसके ने अर्शदीप सिंह (2-25) व मार्को यान्सेन (2-30) के सामने रवींद्र जडेजा (17 रन, 12 गेंद, चार चौके) सहित तीन बल्लेबाजों को छठे ओवर में 48 रनों के भीतर खो दिया था। हालांकि सैम करन व डेवाल्ड ब्रेविस (32 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग 50 गेंदों पर 78 रन जोड़कर दल को गति प्रदान कर दी।

युजवेंद्र चहल के आईपीएल करिअर की दूसरी हैट्रिक

अजमतुल्ला ओमरजई ने 15वें ओवर में ब्रेविस को आउट किया तो करन ने शिवम दुबे (छह रन) संग 22 गेंदों पर 46 रनों की एक और तेज साझेदारी कर दी। हालांकि 18वें ओवर में यान्सेन ने करन की पारी पर ब्रेक लगाया तो अगले ओवर में चहल ने चार बल्लेबाजों को लौटा दिया। उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (11 रन, चार गेंद, एक छक्का, एक चौका) को लौटाया और फिर चौथी, पांचवीं व छठी गेंद पर दीपक हुड्डा (दो रन), अंशुल कम्बोज (0) व नूर अहमद (0) का शिकार कर आईपीएल करिअर की दूसरी हैट्रिक पूरी की।

गुरुवार का मैच :  राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code