1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : जौनपुर में रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 17 यात्री घायल
यूपी : जौनपुर में रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 17 यात्री घायल

यूपी : जौनपुर में रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 17 यात्री घायल

0
Social Share

जौनपुर, 13 अगस्त। यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार को देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब वाराणसी से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। शाहगंज मार्ग पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं 17 अन्य यात्री घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के चलते बस दायीं ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को सदर अस्पताल जौनपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

हादसे में पूनम विश्वकर्मा (26) पत्नी बृजेश, प्रियल (2) पुत्री बृजेश, निवासीगण निजामपुर थाना शाहगंज (जौनपुर), गेना देवी (56) पत्नी इंदल, निवासी गोधना थाना पवई (आजमगढ़), देवी प्रसाद (35) पुत्र हरिहर प्रसाद, निवासी पटैला थाना खुटहन (जौनपुर), रतनलाल (54) पुत्र स्व. रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय (जौनपुर) की मौत हुई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code