टी20 विश्व कप में 56 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दांव पर, विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 13 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 30 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आगामी 16 अक्टूबर से प्रस्तावित टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। लगभग एक माह तक चलने वाली फटाफट क्रिकेट की इस वैश्विक स्पर्धा में कुल 56 लाख डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 45.67 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि दांव पर लगेगी। विजेता टीम को जहां लगभग 13 करोड़ रुपये (16 लाख डॉलर) मिलेंगे वहीं उपजेता टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपये (आठ लाख डॉलर) की राशि लेकर घर लौटेगी।
आईसीसी ने घोषणा की है कि 13 नवम्बर को मेलबर्न में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी, वहीं उपविजेता टीम को आधी राशि से नवाजा जाएगा।
16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के लिए चार-चार लाख यूएस डॉलर की राशि तय की गई है। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली आठ टीमों में प्रत्येक को 70 हजार यूएस डॉलर दिए जाएंगे।
टी20 विश्व कप 2022 की कुल पुरस्कार राशि
- विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये)।
- उपविजेता – आठ लाख डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये)।
- सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – चार लाख डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपये)।
- सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपये)।
- सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपये)।
- पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपये)।
- पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपये)।
टी20 विश्व कप का विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें
आईसीसी टी20 वश्व कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहले राउंड में वेस्टइंडीज, श्रीलंका समेत कुल आठ टीमें भिड़ेंगी। इनमें से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।