कोरोना संकट : यूपी में 24 घंटे के भीतर 3,121 नए संक्रमित, लखनऊ सहित 3 शहरों में बढ़ीं बंदिशें
लखनऊ, 6 जनवरी। देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,121 नए मामले सामने आए हैं। इसके सापेक्ष सिर्फ 47 मरीज स्वस्थ हुए जबकि एक रोगी की मौत हुई है जबकि मेरठ में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
4 जिलों में 400 से ज्यादा नए मामले, राज्य में कुल 8,224 इलाजरत मरीज
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर (600), गाजियाबाद (382), लखनऊ (408) और मेरठ (401) में चार सौ से ज्यादा नए केस आए। उनके अलावा आगरा (131), प्रयागराज (128), वारणसी (126) और मुरादाबाद (111) में भी 100 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 8,224 तक जा पहुंची है।
1,000 से ज्यादा एक्टिव केस वाले 3 जिलों में पाबंदियों की नई गाइडलाइंस प्रभावी
इस बीच गौतम बुद्ध नगर (1,706 एक्टिव केस), गाजियाबाद (1,180) और लखनऊ (1,153) में सक्रिय मामलों की संख्या चूंकि एक हजार से ज्यादा हो चुकी है, लिहाजा बीते दिनों राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइंस इन जिलों में आज से प्रभावी मानी जाएंगी।
- बिना मास्क के दुकानदार सामान नहीं देंगे।
- रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे।
- स्वीमिंग पूल, वॉटर पार्क, जिम बंद।
रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह छह बजे तक
इसके अलावा पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह छह बजे तक रहेगा। गत 25 दिसंबर से लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि आज तक रात्रि 11 बजे से अगले दिन भोर में पांच बजे तक थी।