नाइजीरिया : नाइजर में बंदूकधारियों के हमले में 30 ग्रामीणों की मौत, अन्य कई लोगों का अपहरण
मीना (नाइजीरिया), 4 जनवरी। उत्तरी नाइजीरिया में नाइजर राज्य के एक गांव पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 30 ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि कई अन्य का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नाइजर राज्य पुलिस के प्रवक्ता वासिउ अबियोदुन ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारियों ने शनिवार शाम राज्य के बोर्गु स्थानीय प्रशासन क्षेत्र में कसुआन-दाजी गांव पर धावा बोल दिया और निवासियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने स्थानीय बाजार और कई घरों को भी जला दिया।

कम से कम दो ग्रामीणों ने मृतकों की संख्या 37 बताई और आशंका जताई कि यह संख्या इससे भी अधिक हो सकती है क्योंकि रविवार तक कुछ लोग लापता थे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सुरक्षा बल अब तक इलाके में नहीं पहुंचे हैं, जो पुलिस के उस दावे का खंडन करती है कि उन्होंने अपहृत लोगों की तलाश के लिए अधिकारी तैनात किए हैं।
हालांकि आबादी वाले देश नाइजीरिया में ऐसे हमले आम हैं, जहां कंट्रोल पाने के लिए दर्जनों बदमाश गैंग अक्सर कम सुरक्षा और सरकारी मौजूदगी वाली दूर-दराज की बस्तियों को निशाना बनाते हैं।
शनिवार को कसुआन-दाजी गांव में हुआ हमला पापिरी कम्युनिटी के पास हुआ, जहां नवम्बर में एक कैथोलिक स्कूल से 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों और उनके अध्यापकों को किडनैप कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक, कसुआन-दाजी गांव पर हमला करने वाले हमलावर काबे जिले के पास नेशनल पार्क फॉरेस्ट से आए थे, जो एक आम ट्रेंड की ओर इशारा करता है, जहां छोड़े गए बड़े जंगल हथियारबंद गैंग के लिए ठिकाने का काम करते हैं।
