श्रीनगर, 12 अक्टूबर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित तुलरान इलाके में कई घंटे तक घेरेबंदी के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा – द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ ही यह मुठभेड़ समाप्त हो गई। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
गंदेरवाल निवासी मुख्तार शाह के तौर पर एक आतंकी की पहचान
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि मारे गए आतंकियों में एक की पहचान गंदेरवाल निवासी मुख्तार शाह के तौर पर हुई है, जो बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर शोपियां शिफ्ट हो गया था। अन्य दो की भी शिनाख्त की जा रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर की अपील खारिज कर फायर झोंक दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी काररवाई में इन्हें ढेर कर दिया ।
सोमवार शाम को शुरू हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को शोपियां के तुलरान इमाम साहिब गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना के सोमवार को साझा अभियान शुरू किया था। इलाके में शाम को तलाशी के दौरान उग्रवादियों ने बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने के साथ ही यह एनकाउंटर आज सुबह समाप्त हो गया। सुरक्षा बलों ने दावा किया कि यह एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि तीनों आतंकवादी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।
पुंछ में सोमवार को मुठभेड़ में शहीद हुए थे पांच जवान
इसके पूर्व सोमवार को पुंछ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक जेसीओ और चार जवान घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।