1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों सहित 8 की मौत, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज से वापस लिया नाम
पाकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों सहित 8 की मौत, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज से वापस लिया नाम

पाकिस्तान के हवाई हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों सहित 8 की मौत, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज से वापस लिया नाम

0
Social Share

काबुल, 18 अक्टूबर। पाकिस्‍तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अफगानिस्‍तान ने दावा किया है कि सीजफायर के बावजूद पाकिस्‍तान की ओर से बॉर्डर एरिया में एयरस्‍ट्राइक की गई, जिसमें तीन क्रिकेटरों में समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच 48 घंटों का संघर्षविराम हुआ था और शुक्रवार की देर शाम शांति को आगे भी कायम रखने पर सहमति बनी थी। लेकिन अफगानिस्‍तान का दावा है कि पाकिस्‍तान की ओर से बिना किसी उकसावे के फिर हमले शुरू कर दिए गए हैं।  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी हवाई हमले में कम से कम तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर मारे गए हैं। ये खिलाड़ी अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने के लिए उरगुन से पाकिस्तान सीमा पर स्थित पूर्वी पक्तिका प्रांत के शाराना गए थे।

पाक व श्रीलंका के साथ प्रस्तावित सीरीज से नाम लिया वापस

एसीबी ने तीनों खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून बताए और कहा कि हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए। एसीबी के अनुसार एक मैत्री मैच खेल कर रगुन लौटने के बाद एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया। एसीबी ने इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक ‘कायराना हमला’ बताया। इस हमले के बाद अफगानिस्तान ने अगले माह प्रस्तावित त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

राशिद खान समेत कई खिलाड़ियों ने जताया दुख

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स पोस्ट में युवा क्रिकेटरों की मौत पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की। वहीं राशिद खान, फजलहक फारूखी, गुलबदीन नईब समेत अफगानिस्तान के कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी इस मामले पर दुख जताया है।

राशिद खान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मैं पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर हुई एयरस्ट्राइक में मारे गए आम नागरिकों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हमले में बच्चे, महिलाएं और युवा क्रिकेटर्स ने अपनी जान गंवाई। यह बहुत ही गलत हरकत है, जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है। मैं एसीबी के उस फैसले का स्वागत करता हूं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से नाम वापस लिया गया है। मैं इस बुरे समय में अपने लोगों के साथ खड़ा हूं। हमारे लिए हमारा देश किसी भी चीज से पहले है।’

पाकिस्तानी आर्मी का यह कायराना हमला – गुलबदीन

वहीं फजलहक फारूकी ने लिखा, ‘खिलाड़ियों और आम नागरिकों को मारना गर्व की बात नहीं है। यह कभी नहीं माफ करने वाला अपराध है।’ अफगान ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने इस हमले पर गुस्सा और दुख जताते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान की आर्मी की ओर से यह कायराना हमला किया गया। इसमें अपने साथी क्रिकेटर्स और आम नागरिकों के जान गंवाने पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। पाकिस्तानी सेना के इस हमले से भी अफगानिस्तान कभी टूटेगा नहीं।’

पाक-अफगान सीमा पर भारी तनाव

इस बीच पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच सीजफायर के एलान से पहले सीमा पर भारी तनाव देखने को मिला। काबुल एयरस्ट्राइक का बदला लेने के लिए अफगानिस्तान ने पाक के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर भारी हमला किया, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने फिर से अफगान पर हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें कई नागरिक मारे गए।

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान में, अधिकारियों ने क्वेटा में प्रवासियों को अपने घर और दुकानें खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है और देश में अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ कानूनी काररवाई की चेतावनी दी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code