
दिल्ली में किराए के मकानों में चल रहे 250 मोहल्ला क्लीनिक होंगे बंद, आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध
नई दिल्ली, 7 मार्च। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि शहरभर में किराए के मकानों में चल रहे करीब 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि ये क्लीनिक केवल कागजों पर चल रहे हैं और किराए के खर्चे उठा रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना के लिए पंजीकरण 8 मार्च के बाद शुरू होगा
पंकज सिंह ने कहा, ‘मोहल्ला क्लीनिक एक धोखा है। 250 से अधिक ऐसे क्लीनिक बंद किए जाएंगे, क्योंकि वे काम नहीं करते। हम अपनी सरकारी जमीन पर काम करेंगे। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ऐसे क्लीनिक बंद करने का आदेश पारित किया गया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आठ मार्च के बाद शुरू होगी।
यह कदम दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को पंगु बना देगा – सत्येंद्र जैन
इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की कथित योजना की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह कदम राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को पंगु बना देगा।
AAP सरकार ने 2015 में की थी मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत
सत्येंद्र जैन ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सरकार से अनुरोध किया कि वह मोहल्ला क्लीनिक की संख्या कम करने के बजाय बढ़ाए। दिल्ली की पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अक्टूबर, 2015 में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी।
BJP मोहल्ला क्लीनिक बंद करने जा रही
आम आदमी पार्टी की सरकार ने 550 से ज़्यादा क्लीनिक खोले, जिसमें इलाज, दवाई और टेस्ट मुफ्त होते थे
अब बीजेपी सरकार 250 से ज़्यादा मोहल्ला क्लीनिक बंद करने की तैयारी कर रही है। यह दिल्ली की जनता के लिए नुकसानदायक है
–@SatyendarJain pic.twitter.com/w57aE4uAaj
— AAP (@AamAadmiParty) March 7, 2025
जैन का दावा – मोहल्ला क्लीनिक में बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध
‘आप’ नेता ने इस बात पर जोर दिया कि मोहल्ला क्लीनिक में बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें डॉक्टर से परामर्श और 365 तरह के मुफ्त नैदानिक परीक्षण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि लोगों को अस्पतालों तक की लंबी दूरी न तय करनी पड़े और उन्हें अपने घरों के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल सके।
दिल्ली में मौजूदा समय में मोहल्ला क्लीनिक की कुल संख्या 550
जैन ने बताया कि दिल्ली में मौजूदा समय में मोहल्ला क्लीनिक की कुल संख्या 550 है और इन्हें बंद करना एक बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा, ‘सरकार को मोहल्ला क्लीनिक का विस्तार करना चाहिए, उन्हें बंद नहीं करना चाहिए। यह दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे एक भी क्लीनिक बंद न करें।’
इस फैसले से कमजोर वर्ग की आबादी को नुकसान होगा
जैन ने चेतावनी दी कि इस फैसले से शहर की सबसे कमजोर वर्ग की आबादी को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि औसतन 7,500 मरीज रोजाना इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक पहुंचते हैं और इन्हें बंद करने से शहर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। कई मोहल्ला क्लीनिक किराए के परिसर में संचालित होने के एक संवाददाता के सवाल पर जैन ने कहा कि यह इस पहल को खत्म करने का बहानाभर है और कई सरकारी कार्यालय भी किराए की इमारतों में चलाए जाते हैं। उन्होंने सरकार पर जान बूझकर दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कमजोर करने का आरोप लगाया।
आतिशी की मांग – महिलाओं को 2,500 रुपये देने का वादा पूरा करें सीएम
वहीं पूर्व सीएम व कालकाजी सीट से AAP विधायक आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर उनसे विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी भाजपा द्वारा किए गए वादे के मुताबिक महिलाओं के खातों में 2,500 रुपये तत्काल हस्तांतरित करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च को ₹2500 उनके खाते में पहुँच जायेंगे।
बस एक दिन बाक़ी है…
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को पत्र लिख कर उम्मीद जताई है कि कल दिल्ली की सब महिलाओं के खाते में ₹2500 ज़रूर आयेंगे। pic.twitter.com/3dCRb5RZwV
— Atishi (@AtishiAAP) March 7, 2025
विपक्ष की नेता ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री ने दिल्ली की माताओं और बहनों को आश्वासन दिया था कि भाजपा के सत्ता में आते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने की योजना को मंजूरी दी जाएगी और महिला दिवस तक महिलाओं के खातों में धनराशि पहुंचनी शुरू हो जाएगी।’
आतिशी ने कहा कि महिला दिवस में अब केवल एक दिन शेष रह गया है और दिल्लीभर की महिलाएं इस वादे के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि भाजपा द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार महिलाओं के खातों में पहली किस्त जमा हो जाएगी। दिल्ली की महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए बिना देरी के धनराशि हस्तांतरित की जानी चाहिए। यहां की हर महिला आपकी ओर उम्मीद से देख रही है।’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने वादा किया था कि वह सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देगी, जो रकम ‘आप’ द्वारा महिलाओं को 2,100 रुपये देने के वादे से अधिक है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीती जबकि AAP 22 सीट पर ही सिमट गई।