नई दिल्ली, 29 दिसंबर। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस क्रम में 24 घंटे के भीतर ओमिक्रॉन संक्रमण के 228 नए मामलों की पुष्टि हुई और 21 राज्यों में ऐसे संक्रमितों की कुल संख्या 781 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें 241 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 238 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार येलो अलर्ट के दायरे में आ चुकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 238 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें 57 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र (167 केस, 72 स्वस्थ) दूसरे नंबर पर है जबकि गुजरात (73), केरल (65) और तेलंगाना (62) में भी नए वैरिएंट के 50 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
ओमिक्रॉन का नवीनतम आंकड़ा
देश में कोरोना के 9,195 नए मामले, एक्टिव लोड 77,002
मंत्रालय के समग्र आंकड़ों पर गौर करें तो 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 9,195 नए केस पाए गए। इसके सापेक्ष 7,347 स्वस्थ घोषित किए गए जबकि केरल का 206 बैकलॉग जोड़कर देश में कुल 302 मौतें दर्शाई गईं।
देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है तो एक्टिव रेट मार्च, 2020 के बाद से न्यूनतम 0.22 फीसदी है। देश में मंगलवार रात तक 77,002 कोरोना मरीज थे, जिनका विभिन्न अस्पतालों या होम आइलसोलेशन में इलाज जारी है।
इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 247 दिनों में अब तक 143.15 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें मंगलवार को टीकाकरण का लाभ लेने वाले 64.61 लोग शामिल हैं। दूसरी तरफ अब तक 67.52 करोड़ लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।