1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. कर्नाटक चुनाव : 224 सीटों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा और कांग्रेस का बड़ी जीत का दावा
कर्नाटक चुनाव : 224 सीटों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा और कांग्रेस का बड़ी जीत का दावा

कर्नाटक चुनाव : 224 सीटों के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत वोटिंग, भाजपा और कांग्रेस का बड़ी जीत का दावा

0
Social Share

बेंगलुरु, 10 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 224 सीटों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही पंजाब में एक संसदीय सीट और मेघालय, ओडिशा और यूपी की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी के लिए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक में धीमी शुरुआत के बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 21 फीसदी (20.94%) मतदान दर्ज किया गया। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने इस चुना में बड़ी जीत का दावा किया है।

सीएम बोम्मई ने शिग्गांव में अपना वोट डाला

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला। शिग्गांव सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। सीएम बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस से यासिर अहमद खान पठान और जेडीएस ने शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान से पहले बसवराज ने गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।

सीएम बोम्मई ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, ‘जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें।’

मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई के अलावा पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा, केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने बेंगलुरु में अलग-अगल मतदान केंद्रों पर वोट डाला। बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने भी मतदान किया। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैय्या और जगदीश शेट्टार ने अपने-अपने वोट डाले और लोगों से मतदान करने की अपील की।

बोम्मई बोले – भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

बसवराज ने मतदान करने के बाद कहा, ‘मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है। मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के पांच साल के लिए वोट करें।’

खड़गे ने कहा – हम 130-135 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बड़ी जीत का दावा किया। खड़गे ने कलबुर्गी में कहा,’कांग्रेस यह चुनाव रिकॉर्ड बहुमत से जीतेगी। हम 130-135 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।’

जेडीएस सिर्फ किंगमेकर नहीं बल्कि किंग बनेगी – एचडी कुमारस्वामी

उधर पू्र्व मुख्यमंत्री व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के भी कुछ ऐसे ही बोल थे। रमनागारा में अपना वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम राज्य के लोगों से अपील कर रहे हैं कि उचित विकास के लिए जेडीएस उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद दें। हमारी पार्टी सिर्फ किंगमेकर नहीं बल्कि किंग बनेगी।’

डीके शिवकुमार ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की संभावनाओं से किया इनकार

इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से इनकार किया है। उन्होंने चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में किसी गठबंधन की संभावना के सवाल पर कहा, ‘कोई चांस नहीं है। हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे।’

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 113 सीटें चाहिए। विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कुल 42,48,028 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। कुल 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों के भाग्य का पता वोटों की गिनती के दिन 13 मई को चलेगा। सहायक मतदान केंद्रों सहित 58,545 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code