1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मलेशिया : पर्यटक शिविर स्थल पर जबर्दस्त भूस्खलन से 21 लोगों की मौत, 12 लापता
मलेशिया : पर्यटक शिविर स्थल पर जबर्दस्त भूस्खलन से 21 लोगों की मौत, 12 लापता

मलेशिया : पर्यटक शिविर स्थल पर जबर्दस्त भूस्खलन से 21 लोगों की मौत, 12 लापता

0
Social Share

कुआलालंपुर 17 दिसम्बर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में स्थित एक पर्यटक शिविर स्थल (कैंपसाइट) क्षेत्र में भूस्खलन से 21 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 12 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

90 से अधिक लोग मौजूद थे कैंपसाइटपर

दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया कि मृतकों में से दो के शव ‘आलिंगनबद्ध अवस्था’ में मिले और ये मां-बेटी के शव बताए जा रहे हैं। जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर गुरुवार की रात भूस्खलन हुआ, जहां करीब 90 से अधिक लोग मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि घटना के समय लोग सोए हुए थे और उसी समय ‘कैंपसाइट’ से लगभग 30 मीटर ऊंची सड़क से पर्यटक स्थल पर मिट्टी गिर पड़ी और लगभग तीन एकड़ जगह इसकी चपेट में आ गई। कम से कम सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

बिना लाइसेंस चल रह था कैंपसाइट

अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूस्वामियों के पास ‘कैंपसाइट’ चलाने का लाइसेंस नहीं था। गौरतलब है कि ‘कैंपसाइट’ ऐसे स्थान को कहते हैं, जहां लोग समय बिताने के लिए तंबू लगाकर रहते हैं। स्थानीय लोगों के बीच ऐसे स्थान काफी लोकप्रिय हैं।

पीएम ने मुआवजे का किया एलान

प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने शुक्रवार देर रात घटनास्थल का दौरा किया और हादसे में मारे गए लोगों के साथ-साथ जीवित बचे लोगों के परिवारों को विशेष भुगतान की घोषणा की है।

सभी शिविर स्थल एक हफ्ते के लिए रहेंगे बंद

इस बीच देश के विकास मंत्री नगा कोर मिंग ने कहा कि नदियों, झरनों और पहाड़ियों के पास स्थित सभी शिविर स्थल सुरक्षा आकलन करने के लिए एक सप्ताह बंद रहेंगे। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि ‘कैंपसाइट’ पिछले दो साल से अवैध रूप से चल रहा था, ऐसे में इसके संचालक को तीन साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code