भारत में कोरोना : नए संक्रमितों की संख्या में 20 फीसदी की उछाल, 24 घंटे में 5,335 मामले मिले
नई दिल्ली, 6 अप्रैल। भारत में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,335 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार के मुकाबले ये करीब 20 प्रतिशत ज्यादा हैं। कल 4,435 केस सामने आए थे।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी 25 हजार के पार हो गई है। देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पहुंच गई है। साथ ही 23 सितंबर के बाद यह पहली बार है जब दैनिक कोविड केस 5 हजार के पार हुए हैं।
दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.32 प्रतिशत
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक कोरोना संक्रमण दर अब बढ़कर 3.32 प्रतिशत हो गया है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय मामले कुल केस का 0.06 प्रतिशत हैं। वहीं, मरीजों के कोरोना से ठीक होने यानी रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 2,826 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,82,538 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों लगातार वृद्धि ने केंद्र और राज्यों के अधिकारियों को चिंतित कर रखा है। मामलों में वृद्धि से निबटने के लिए तमाम सरकारें स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की तैयारी का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठकें कर रही हैं। साथ ही आम लोगों से भी कोविड गाइडलाइन के पालन का आग्रह किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। कल 509 नए केस रिकॉर्ड किए गए थे। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 26.54 प्रतिशत हो गया। यह पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक है।