1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बजट में रेलवे को 2.52 लाख करोड़ आवंटित, रेल मंत्री वैष्णव बोले – 200 वंदे भारत ट्रेनों की परियोजना को मंजूरी
बजट में रेलवे को 2.52 लाख करोड़ आवंटित, रेल मंत्री वैष्णव बोले – 200 वंदे भारत ट्रेनों की परियोजना को मंजूरी

बजट में रेलवे को 2.52 लाख करोड़ आवंटित, रेल मंत्री वैष्णव बोले – 200 वंदे भारत ट्रेनों की परियोजना को मंजूरी

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दूसरे बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश होने के बाद रेल भवन में संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे के लिए आवंटित परियोजनाओं एवं भावी परिव्यय की जानकारी देते हुए बताया कि 200 वंदे भारत ट्रेनों की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है।

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और 17,500 साधारण डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत आने वाले निवेश को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो कुल बजट 2.64 लाख करोड़ रुपये हो जाता है।

बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये की नई रेल परियोजनाएं शामिल

वैष्णव ने कहा, ‘बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं शामिल की गई हैं, जो चार से पांच वर्षों में पूरी हो जाएंगी। ये नई रेल लाइन बिछाने, मौजूदा रेल लाइन का दोहरीकरण करने, नए निर्माण, स्टेशनों के पुनर्विकास और फ्लाईओवर एवं अंडरपास जैसे कार्यों से संबंधित हैं।’ उन्होंने कहा कि रेल यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले दो-तीन वर्षों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी।

अगले दो-तीन वर्षों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत

रेल मंत्री ने कहा, ‘नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ हम कम दूरी वाले कई अन्य शहरों को भी जोड़ने का काम करेंगे।’ ट्रेनों के भीतर सामान्य श्रेणी वाले डिब्बों की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा कि आने वाले वर्षों में इस तरह के 17,500 डिब्बों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

1,000 नये फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘साधारण डिब्बों का निर्माण पहले से ही चल रहा है और 31 मार्च के अंत तक 1,400 ऐसे डिब्बे बनकर तैयार हो जाएंगे। अगले वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य 2,000 साधारण डिब्बे बनाना है। इसके साथ 1,000 नये फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।’

31 मार्च तक 1.6 अरब टन माल ढोने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे

रेल मंत्री कहा कि रेलवे 31 मार्च, 2025 तक माल ढुलाई क्षमता से संबंधित एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम 31 मार्च तक 1.6 अरब टन माल ढोने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे और भारतीय रेल दुनिया में माल ढुलाई के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।’

‘चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगे

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल करने जा रही है। उन्होंने रेल संचालन की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए आवंटन 1.08 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.14 लाख करोड़ रुपये कर दिया है और अगले वित्त वर्ष में इसे 1.16 लाख करोड़ रुपये कर दिया जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code