उत्तर प्रदेश : कुशीनगर एयरपोर्ट शुरू होने से 50 किमी के दायरे में मिलेगी 17 उड़ानों की सुविधा
कुशीनगर, 22 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमानों का परिचालन शुरू होने के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के विमान यात्रियों को अब 50 किलोमीटर के दायरे में 17 उड़ानों की सुविधा मिलेगी। इसकी वजह यह है कि कुशीनगर एयरपोर्ट से गोरखपुर हवाईअड्डे की दूरी महज 50 किलोमीटर ही है।
गोरखपुर से इन दिनों संचालित की जा रहीं 14 उड़ानें
ज्ञातव्य है कि गोरखपुर से इन दिनों दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों के लिए 14 उड़ानें संचालित की जा रही हैं। कुशीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 26 नवम्बर और 18 दिसम्बर से तीन शहरों के लिए स्पाइस जेट की उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।
कुशीनगर से दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के लिए स्पाइस जेट की उड़ानों का शेड्यूल जारी
इसी क्रम में कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए प्रस्तावित उड़ानों का टाइम टेबल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। वैसे इंडिगो और टाटा ग्रुप की विमानन कम्पनियों ने भी दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। हालांकि इस पर अब तक कोई शेड्यूल नहीं आया है।
दिल्ली-कुशीनगर
दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर अपराह्न 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी जबकि यहां से अपराह्न 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
कुशीनगर-मुंबई
कुशीनगर से मुंबई की उड़ान भी सप्ताह में तीन दिन होगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट एसजी-131 मुंबई से मध्याह्न बाद 12.10 उड़कर और एसजी-132 कुशीनगर 3.15 बजे उड़कर शाम छह बजे मुंबई पहुंचेगी।
कोलकाता-कुशीनगर
इसी प्रकार फ्लाइट एसजी-4038 कोलकाता से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपराह्न 1.35 बजे उड़कर अपराह्न 3.20 बजे कुशीनगर पहुंचेगी और एसजी-4039 कुशीनगर से अपराह्न 3.40 बजे उड़ान भरकर शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ान से कई एशियाई देशों की हो जाएगी कनेक्टिविटी
कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रारंभ होने से श्रीलंका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर सहित दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पर्यटकों को कुशीनगर पहुंचने में भी सुगमता होगी। वहीं घरेलू उड़ान शुरू होने से बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा एवं वैशाली की यात्रा पर्यटक पहले से कम समय में पूरी कर सकेंगे।
300 यात्री एक साथ कर सकते हैं चेक इन
ज्ञातव्य है कि 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3,600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी हफ्ते गत 20 अक्टूबर को इस हवाईअड्डे का उद्घाटन किया था। नया टर्मिनल सीजन में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा भी अब कम समय में पूरी हो सकेगी।