1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश : मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में पांच बच्चों समेत 16 की मौत
उत्तर प्रदेश : मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में पांच बच्चों समेत 16 की मौत

उत्तर प्रदेश : मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग हादसों में पांच बच्चों समेत 16 की मौत

0
Social Share

लखनऊ, 16 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में बीते 24 घंटों से लगातार जारी मूसलाधार बारिश ने आम जनमानस का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जनाकारी के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रों में मकान ढहने और दीवार गिरने से अब तक करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज चल रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश की चलते हुए हुए जानमाल के नुकसान पर खेद प्रकट करते हुए अधिकारियों को पीड़ितों की आर्थिक मदद और उपचार की सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। खबरों के मुताबिक जौनपुर व फतेहपुर में मकान की छत और दीवार गिरने से जहां चार-चार लोगों की मौत हुई है वहीं बाराबंकी में दो, अमेठी में दो, कौशांबी, सीतापुर, अयोध्या और रायबरेली में एक-एक लोगों की मौत की सूचना हैं।

जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र के सरायखानी गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। भरत लाल जायसवाल (40), उनकी पत्नी गुलाबा देवी (36) और 9 साल की बच्ची साक्षी की मौत हो गई।

  • फतेहपुर में तीन हादसों में चार की मौत

फतेहपुर में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है। जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर ढही कच्ची दीवार व छत के मलबे में दबकर तीन बच्ची समेत चार की मौत हो गई। दंपति समेत तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुल्तानपुर घोष के दरियापुर गांव में 13 साल की गुड़िया व 3 साल की मुस्कान की मौत हुई। कल्यानपुर के महरहा गांव में 2 साल की कोमल की मौत हो गई और दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव में 26 साल के राकेश की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजस्व अधिकारी घाटना स्थल पर पहुंच हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

  • बाराबंकी में पिता-पुत्र की मौत
  • बाराबंकी में भी पिछले 12 घंटे से हो रही मूसलाधार

बारिश ने दो लोगों की जान ले ली। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के बसैगापुर गांव में कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मलबे को खोदकर पिता और पुत्र का शव निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कच्चे मकान के मलबे में दबने से तिलोई में एक बच्ची की मौत तो गौरीगंज में अधेड़ की मौत हो गई।

  • इन जिलों में भी गयी जान

अयोध्या में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। थाना पूराकलंदर के दोस्तपुर गांव में घर की कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला की समधन व उसका पोता घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कौशांबी में भी लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान गिर गया जिसके मलबे में दब कर पत्नी की मौत गई जबकि पति का इलाज़ चल रहा है। घटना चायल तहसील के बिरनेर गांव की है। उधर सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके के नवाबपुर में तेज हवाओं व बारिश के चलते दीवार गिरने से मलबे में दबकर भाई की मौत हो गई जबकि तीन बहनें गम्भीर रूप से घायल हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code