भारत में कोरोना संकट : 24 घंटे के दौरान 13,596 नए संक्रमित, 230 दिनों में न्यूनतम
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। कोरोना की दूसरी लहर के लगातार सिमट रहे दायरे के बीच रविवार को देशभर में 13,596 नए नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। नए मामलों की यह संख्या पिछले 230 दिनों में न्यूनतम रही। इस दौरान 166 मरीजों की मौत हुई और 19,582 कोरोना रोगी स्वस्थ घोषित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जारी नई बुलेटिन में यह जानकारी दी।
देश में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 1,89,694
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 6,152 की गिरावट दर्ज की गई और रविवार तक देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,89,694 बची थी। सक्रिय मामलों की यह संख्या पिछले 221 दिनों में सबसे कम रही।
रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत, एक्टिव रेट 0.56%
देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.12 प्रतिशत तक जा पहुंची है, जो मार्च, 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सक्रियता दर 0.56 प्रतिशत है, जो मार्च, 2020 के बाद से अपने न्यूनतम स्तर पर है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.37 प्रतिशत है, जो पिछले 115 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। इसी प्रकार दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.37 प्रतिशत है, जो पिछले 49 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
केरल में 88 हजार सक्रिय मामले
उधर बारिश और बाढ़ की नई आपदा झेल रहे केरल में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से कम हो रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 7,555 नए केस सामने आए तो 74 लोगों की मौत हुई और 10,773 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। एक्टिव केस में 3,292 की कमी के साथ 17 अक्टूबर तक राज्य मे 88,186 एक्टिव केस थे। केरल के अलावा तीन अन्य राज्य – महाराष्ट्र (32,230), तमिलनाडु (14,814) और मिजोरम (11,633) हैं, जहां अब भी 10 हजार से ज्यादा कोरोना के इलाजरत मरीज हैं।
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 275 दिनों में अब तक 97.79 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। हालांकि रविवार को अवकाश के दिन सिर्फ 12 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ 17 अक्टूबर तक कुल 59.19 करोड़ लोगों के कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 17 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 13,596
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 19,582
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 166
अब तक कुल संक्रमित : 3,40,81,315
अब तक कुल स्वस्थ : 3,34,39,331
रिकवरी दर : 98.12%
अब तक कुल मौतें : 4,52,290
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 1,89,694 (दैनिक गिरावट 6,152)
सक्रियता दर : 0.56%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 12,05,162
275 दिनों में कुल टीकाकरण : 97,79,47,783
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 9,89,493
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 59,19,24,874.