1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. डोमिनिकन गणराज्य : नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान छत ढहने से 110 लोग मरे, 200 से ज्यादा घायल
डोमिनिकन गणराज्य : नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान छत ढहने से 110 लोग मरे, 200 से ज्यादा घायल

डोमिनिकन गणराज्य : नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान छत ढहने से 110 लोग मरे, 200 से ज्यादा घायल

0
Social Share

सैंटो डोमिंगो, 9 अप्रैल। कैरेबियाई देश डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी स्थित एक ऐतिहासिक नाइट क्लब में कॉन्सर्ट के दौरान मंगलवार तड़के छत ढहने से कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रस्तुति दे रहे मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज भी नहीं बचे

जेट सेट नाइट क्लब में लोकप्रिय डोमिनिकन मेरेंग्यू गायक 69 वर्षीय रूबी पेरेज का संगीत कार्यक्रम चल रहा था। कॉन्सर्ट में कार्यक्रम में राजनीतिक नेताओं और खिलाड़ियों समेत विभिन्न हस्तियां शामिल हुई थीं। उसी दौरान क्लब की छत ढहने से यह हादसा हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubby Pérez (@rubbyperezoficial)

पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलीनो ने संवाददाताओं को बताया कि उनका (पेरेज का) कंसर्ट सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात से कुछ समय पहले शुरू हुआ था और लगभग एक घंटे बाद नाइटक्लब की छत गिर गई। इस हादसे में खुद पेरेज की भी मौत हो गई। बचाव दल के लोग तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं, जो अब छत ढहने के एक दिन बाद मलबे से शवों को निकालने तक सीमित रह गया है।

आपातकालीन अभियान केंद्र के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने कहा कि बचाव दल एक मंजिला नाइट क्लब के मलबे में उन लोगों की तलाश कर रहा है, जिनके जिंदा होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘हम मलबा हटाकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। हम लोगों की तलाश के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’

मृतकों में गवर्नर नेल्सी क्रूज व बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं। उन्होंने देर रात 12.49 बजे राष्ट्रपति लुईस अबिनाडर को फोन कर बताया था कि छह गिर गई है और वह फंस गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक बाद में अस्पताल में क्रूज की मौत हो गई है। पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल की भी हादसे में मौत हो गई।

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि सभी बचाव एजेंसियां ​​प्रभावित लोगों की मदद के लिए ‘अथक प्रयास’ कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘हमें जेट सेट नाइट क्लब में हुई त्रासदी पर गहरा दुख है। हादसे के बाद से हम मिनट दर मिनट इससे जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।’ अबिनाडर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अपनों को खोज रहे लोगों को गले लगाया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code