तमिलनाडु : तंजावुर में मंदिर की रथ यात्रा के दौरान करंट से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
चेन्नई, 27 अप्रैल। तमिलनाडु के तंजावुर में एक मंदिर की रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से कम से कम दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। जुलूस तमिलनाडु में वार्षिक रथ उत्सव का एक हिस्सा था।
हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि होने से पहले तिरुचिरापल्ली मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. बालकृष्णन ने कहा था कि तंजावुर जिले में एक मंदिर की कार (रथ उत्सव की) एक बिजली के करेंट वाली तार के संपर्क में आने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना बुधवार तड़के कालीमेडु गांव में हुई, जब अप्पर मंदिर में रथ जुलूस निकाला जा रहा था। मंदिर की कार मुड़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे किसी बाधा का सामना करना पड़ा और वह पलट गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पलटते समय रथ ओवरहेड लाइन के संपर्क में आया और आग की लपटों में घिर गया।
रथ पर खड़े लोग करंट की चपेट में आ गए। टीवी चैनलों के वीडियो में दिखाया गया है कि करंट के प्रभाव में रथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कहा कि घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।