
ओडिशा में ट्रेन हादसा – कटक में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य घायल
कटक, 30 मार्च। ओडिशा के कटक में रविवार को दिन में बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही कामाख्या एक्सप्रेस कटक रेलवे स्टेशन को छोड़ने के कुछ मिनट बाद हादसे का शिकार हुई। ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुसार अचानक से धमाके की आवाज आई, फिर धुआं निकलना शुरू हुआ। एक यात्री ने ही बताया कि हादसे में ट्रेन के अंदर ही मौजूदा एक व्यक्ति छिटक कर गिरा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
घटना के कुछ घंटे बाद एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और घायल लोगों को कटक बड़ा मेडिकल भेजा गया। कटक बड़ा मेडिकल में 12 घायलों को भर्ती किया गया है।
हालांकि यह हादसा क्यों हुआ, उसके पीछे की वजह क्या है, यह बात किसी को पता नहीं चल पाई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार जांच पड़ताल के बाद ही इसके बारे में सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनों के रूट बदले
भारतीय रेलवे ने घटना के संबंध में दो हेल्पलाइन नंबर 8991124238 और 8455885999 जारी किए हैं। इसी क्रम में कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 12822 धौली एक्सप्रेस, 12875 नीलाचल एक्सप्रेस और 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से डायवर्ट कर दिया गया।
असम से सीएम के हिमंत सरमा ने रेलवे अधिकारियों से की बात
इस बीच ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रेलवे के सीनियर अधिकारियों से बात की। सीएम हिमंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। CMO असम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।‘