क्राइस्टचर्च, 2 मार्च। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए यहां चार मार्च से प्रस्तावित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए 10 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियमों में बैठने की अनुमति दे दी गई है। दरअसल, टूर्नामेंट को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना रोकथाम नियम से छूट मिल गई है और विश्व कप के पहले हफ्तों के मैचों के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं।
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 6 मार्च को होगा
एक माह लंबी प्रतियोगिता में कुल आठ देशों की टीमें भाग ले रही हैं। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश शामिल हैं। सभी आठ टीमों के बीच राउंड रॉबिन लीग आधार पर मैच खेले जाएंगे और चार शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 30 व 31 मार्च को खेले जाएंगे जबकि तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में फाइनल मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड व वेस्टइंडीज के बीच चार मार्च को माउंट मॉनगनुई में उद्घाटन मैच खेला जाएगा जबकि मिताली राज की अगुआई में उतर रही भारती टीम की पहली टक्कर पाकिस्तान से उसी मैदान पर छह मार्च को होगी।
दर्शकों को स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी
गौरतलब है कि पहले टिकटों की बिक्री रोक दी गई थी, तब आयोजकों ने कोरोना रोकथाम नियम के तहत टूर्नामेंट को आयोजित करने की आवश्यकताओं पर काम किया था। लेकिन अब स्टेडियमों में दर्शकों की 10 प्रतिशत तक क्षमता को अनुमति दी गई है, हालांकि दर्शकों को पूरे आयोजन स्थल में एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी। अब सीमित दर्शक टूर्नामेंट के 31 मैचों में से पहले सात मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। आगामी दिनों में और अधिक मैचों के टिकटों की बिक्री की उम्मीद है।
टूर्नामेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रिया नेल्सन ने कहा, ‘हम अचंभित हैं। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट में एक सुरक्षित प्रशंसक अनुभव होगा, जिससे टूर्नामेंट का संचालन करना बहुत आसान होगा। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि वे अब हर मैच में अपना पसंदीदा स्थान आसानी से चुन सकते हैं, जैसा कि वे आमतौर पर करते हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि हम दर्शकों के लिए सबसे सुरक्षित तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं। प्रशंसकों का मैदान के किनारे पर आना स्वाभाविक है, लेकिन हमारे खुले स्थानों पर वेंटिलेशन के साथ यह कोई समस्या नहीं है।’