Site icon hindi.revoi.in

विंबलडन टेनिस : यानिक सिनर चर्च रोड के नए बादशाह, रोलां गैरों का हिसाब चुका अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से वंचित किया

Social Share

लंदन, 13 जुलाई। विश्व नंबर एक इतालवी स्टार यानिक सिनर ने चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर रविवार की शाम नए अध्याय का सृजन किया और पुरुष एकल फाइनल में पिछले दो बार के चैम्पियन स्पेनिश कद्दावर कार्लोस अल्काराज को खिताबी हैट्रिक से वंचित करने के साथ खुद विंबलडन के नए बादशाह बन बैठे।

इतालवी स्टार के नाम चौथी मेजर उपाधि

दर्शकों से खचाखच भरे सेंटर कोर्ट पर विश्व रैंकिंग व टूर्नामेंट सीडिंग के शीर्ष दो सितारों के बीच तीन घंटे चार मिनट तक खिंची कश्मकश में 23 वर्षीय टॉप सीड सिनर ने दूसरे वरीय व स्वयं से उम्र में एक वर्ष छोटे अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4,6-4 से हराया और करिअर की चौथी मेजर उपाधि जीत ली। यहां फाइनल के पहले ही प्रवेश में खिताबी सफलता हासिल करने वाले यानिक ने इसके साथ ही पांच हफ्ते पहले रोलां गैरों की लाल बजरी की सतह पर फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्काराज के हाथों मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया।

विंबलडन में खिताबी जीत हासिल करने वाले पहले इतालवी बने सिनर

विंबलडन में खिताबी जीत हासिल करने वाले पहले इतालवी स्टार सिनर इसके पूर्व 2024 व 2025 की ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2024 की अमेरिकी ओपन में भी सर्वजेता रहे हैं। सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को बाहर करने वाले सिनर ने इसके साथ ही अल्काराज के हाथों पिछली लगातार पांच पराजयों का सिलसिला भी तोड़ दिया।

अल्काराज का लगातार 24 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा

ग्रैंड स्लैम करिअर के 100वें मैच में यादगार जीत के बाद सिनर सीधे स्टैंड में पहुंचे और अपने कोच व परिवार के लोगों से गले मिलकर भावुक हो गए। अब सिनर पीआईएफ एटीपी रैंकिंग में 3,430 अंकों की शानदार बढ़त के साथ लंदन से विदा लेंगे। वहीं ग्रैंड स्लैम फाइनल में अपना रिकॉर्ड 6-0 करने से वंचित अल्काराज की 24 मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया, जो इतालवी ओपन, फ्रेंच ओपन और क्वींस क्लब (HSBC) चैंपियनशिप में खिताबी जीत के साथ आल इंग्लैंड क्लब में उतरे थे।

पहले सेट में पिछड़ने के बाद अल्काराज की वापसी

​मैच की बात करें तो सिनर ने दमदार शुरुआत करते हुए  शुरुआती ब्रेक के साथ 3-2 की बढ़त बना ली और अल्काराज की सर्विस पर प्रेशर बनाया। लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी ने तत्काल वापसी की, ब्रेक बैक किया और बाकी सेट पर अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने सिनर की 13 अनावश्यक गलतियों का फायदा उठाया और खुद 11 विनर्स के सहारे 44 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट में सिनर ने नहीं दिया मौका

मुश्किलों से घिरे सिनर ने दृढ़ता दिखाई और शुरुआती ब्रेक लेकर दूसरे सेट में 1-0 की बढ़त बना ली। इस बार, उन्होंने अल्काराज पर दबाव बनाने के बाद अपनी बढ़त को हाथ से जाने नहीं दिया। उन्होंने डबल ब्रेक का भी प्रयास किया, लेकिन अल्काराज ने इसे बरकरार रखा। फिर भी, स्पेनिश स्टार वह ब्रेक हासिल नहीं कर पाया, जिसकी उसे सख्त ज़रूरत थी। अंततः सिनर ने मैच बराबरी पर ला दिया, तब तक अल्काराज के चार डबल फॉल्ट ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं।

तीसरे सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली

तीसरे सेट की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जब ऐसा लग रहा था कि सेट टाई-ब्रेकर की ओर बढ़ रहा है, सिनर ने अल्काराज की सर्विस ब्रेक करके 5-4 की बढ़त बना ली। 5-4, 40-15 के स्कोर पर सर्विस करते हुए, उन्होंने दो सेट प्वॉइंट हासिल किए और पहले सेट अंक को बढ़त में बदलकर तीसरा सेट अपने नाम कर लिया। सिनर ने इस सेट में अल्काराज के पांच के मुकाबले 12 अनावश्यक गलतियां कीं अल्काराज से सात ज्यादा। हालांक उन्होंने 15 विनर्स और सात एस लगाकर गलतियों की भरपाई कर दी।

फ्रेंच ओपन के विपरीत यहां असाधारण वापसी नहीं कर सके अल्काराज

फ्रेंच ओपन फाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद असारण वापसी करने वाले अल्काराज को यहां ऐसा करने के लिए लगातार दो सेट जीतने की जरूरत थी। हालांकि, सिनर ने फ्रेंच ओपन की गलतियों से सबक लेते हुए अल्काराज को कोई मौके नहीं दिया। उन्होंने शुरुआती ब्रेक हासिल करके 2-1 की बढ़त बना ली और जल्द ही अपनी बढ़त 3-1 कर ली। अल्काराज को 3-4, 40-15 के स्कोर पर वापसी करने के दो सुनहरे मौके मिले, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।

Exit mobile version