Site icon Revoi.in

फ्रेंच ओपन टेनिस : विश्व नंबर एक इगा स्वियाटेक ने 3 वर्षों में दूसरी बार जीती उपाधि, कोको गॉफ सीधे सेटों में परास्त

Social Share

पेरिस, 4 जून। मौजूदा विश्व नंबर एक पोलैंड की इगा स्वियाटेक ने उम्मीदों के अनुरूप खिताबी मुकाबले में भी अपना श्रेष्ठ पराक्रम जारी रखा और 18 वर्षीया अश्वेत अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराकर तीन वर्षों में दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की महिला एकल उपाधि जीत ली।

फिलिप चैट्रिएं सेंटर कोर्ट पर शनिवार की शाम खेले गए इस एकतरफा फाइनल में 21 वर्षीया इगा के आक्रामक और सटीक प्रहारों का 18वीं सीड कोको के पास कोई जवाब नहीं था, जो करिअर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरी थीं।

लगातार 35वीं जीत के साथ इगा ने की वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी

वहीं 2020 में भी रोलां गैरों की लाल बजरी पर अपनी श्रेष्ठता पुजवां चुकीं स्वियाटेक का भी यह सिर्फ यह दूसरा मेजर फाइनल था, लेकिन वह दूसरे फाइनल में भी विजेता बनकर कोर्ट से निकलीं। दिलचस्प तो यह है कि करिअर में अब तक नौ खिताब जीतने वाली इगा ने सभी फाइनल सीधे सेटों में जीते हैं।

स्वियाटेक इसके साथ ही जस्टिन हेना-हेनिन (2007-2008) के बाद पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने सत्र में लगातार छठा डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। इसी क्रम में उन्होंने इस वर्ष अपनी लगातार जीत का सिलसिला 35 मैचों तक पहुंचाने के साथ ही हमवतन अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2020 में लगातार 35 मैच जीते थे।

इगा ने मैच में पांच बार कोको की सर्विस तोड़ फाइनल को एकतरफा बनाया

सिर्फ 68 मिनट में ही फरिया गए मुकाबले की बात करें इगा ने पहली सर्विस पर जहां 72 फीसदी अंक जीते वहीं वर्ष 2001 (किम क्लाइस्टर्स) के बाद मेजर फाइनल में उतरीं सबसे कम उम्र खिलाड़ी कोको को सिर्फ 46 फीसदी ही सफलता मिली। मैच में कोको के 39 के मुकाबले स्वियाटेक ने कुल 62 अंक जीते।

कोको से पिछली दो मुलाकातें भी अपने नाम कर चुकीं इगा ने 10 में पांच बार विपक्षी की सर्विस छीनी तो गॉफ के दूसरे सेट के पहले गेम में इकलौता ब्रेक अंक मिला, जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया। लेकिन अपने अगले दोनों सर्विस गंवाकर वह फिर पिछड़ गईं। अंततः नौवें गेम में गॉफ का सर्विस रिटर्न बाहर गिरने के साथ ही इगा खुशी से उछल पड़ीं।