लेह (लद्धाख), 3 अक्टूबर। भारतीय सेना ने गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को लद्दाख की राजधानी लेह में खादी से निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। इसका उद्घाटन लद्दाख के उप राज्यपाल आर.के.माथुर ने किया।
225 फुट लंबे व 150 फुट चौड़े तिरंगे का वजन 1000 किलोग्राम
इस समारोह के दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी उपस्थित रहे। वायु सेना के चॉपर्स ने तिरंगे को सलामी दी। हाथ से निर्मित 225 फुट लंबे और 150 फुट चौड़े इस तिरंगे का वजन एक हजार किलोग्राम है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने इस विशाल राष्ट्रीय ध्वज को तैयार किया है, जिसका प्रदर्शन थल सेना की 57वीं इंजीनियर रेजिमेंट ने किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय बी.एल. वर्मा ने भी इस बाबत एक ट्वीट किया और कहा कि यह लोगों में स्वदेशी खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के साथ ही स्वदेश प्रेम की भावना को बढ़ाएगा।
#GandhiJayanti के अवसर पर सुदूर लेह में हाथ से बनी खादी से निर्मित 225 फुट लंबा,150 फुट चौड़ा व 1,000 किग्रा भार का विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा लगाया गया।
यह लोगों में स्वदेशी खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के साथ ही स्वदेश प्रेम की भावना को बढ़ायेगा।@jtnladakh @BJP4Ladakh pic.twitter.com/g9TwblQZ1U
— B.L Verma (@blvermaup) October 3, 2021
मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में डल झील के सफाई महाअभियान की शुरुआत की
उप राज्यपाल ने डल झील के स्वच्छता अभियान के लिए नौकाएं व मोटरबोट हरी झंडी दिखाकर रवाना की। उन्होंने खुद भी एक मोटरबोट में सवार हो झील के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और झील की सतह पर तैरते कचरे को हटाकर अन्य को भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के छात्रों और नागरिक समाज के विभिन्न सदस्यों और डल की सफाई के लिए जमा हुए स्वयंसेवकों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई।