नई दिल्ली, 1 दिसंबर। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभापति सी.पी राधाकृष्णन को बधाई दी। राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “आदरणीय सभापति जी आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और यह सदन के सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल है। आपका स्वागत करना गर्व का पल है…सदन की ओर से मैं आपको दिल से बधाई देता हूं। और आपको शुभकामनाएं देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि इस सदन में बैठे सभी सदस्य, अपर हाउस की गरिमा बनाए रखते हुए, हमेशा आपकी गरिमा का भी ध्यान रखेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखेंगे। हमारे चेयरमैन एक साधारण परिवार, एक किसान परिवार से आते हैं, और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। राजनीतिक क्षेत्र इसका एक पहलू रहा है, लेकिन मुख्यधारा समाज सेवा रही है। वे समाज के लिए समर्पित रहे हैं। वे हम सभी के लिए एक प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं जो समाज सेवा में रुचि रखते हैं।
- खरगे ने धनखड़ का किया जिक्र
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं आज अपनी और सभी विपक्षी सदस्यों की ओर से आपको राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई देता हूं।” खरगे ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप बुरा नहीं मानेंगे कि मुझे आपके पूर्ववर्ती के राज्यसभा के सभापति के पद से पूरी तरह अप्रत्याशित और अचानक इस्तीफे का जिक्र करना पड़ रहा है। सभापति पूरे सदन के संरक्षक होने के नाते, सरकार के साथ-साथ विपक्ष के भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। मुझे इस बात का दुख है कि सदन को उन्हें विदाई देने का अवसर नहीं मिला। बहरहाल, पूरे विपक्ष की ओर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

